बौलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस को लेकर तो हमेशा ही सुर्खियों में रहती है इसके साथ ही मलाइका जहां भी जाती है मीडिया उन्हे कैप्चर करने के लिए पीछे पीछे जाती है. लेकिन हाल ही में जो वीडियो मलाइका का सामने आया है उसे देख मलाइका के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है. जी हां, मलाइका एक वीडियो में कचरा साफ करती नजर आ रही है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा पब्लिक प्लेस पर पड़ा कूड़ा साफ किया है मलाइका अरोड़ा के इस काम को देखते हुए लोग कमेंट कर रहे हैं. विरल भयानी ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मलाइका अरोड़ा जिम जा रही हैं और उन्हें गली के गेट पर कूड़-कचरा नजर आता है. मलाइका अरोड़ा को पहले उसे पैर से हटाने की कोशिश करती हैं.फिर मलाइका अरोड़ा उसे हाथ से उठाकर डस्टबिन में फेंक देती हैं. मलाइका अरोड़ा का वीडियो वायरल होने के बाद फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'जमीन से जुड़ी एक्ट्रेस.' एक फैन ने लिखा, 'कितनी सादगी है.' एक फैन ने लिखा है, 'दिल जीत लिया.' एक फैन ने लिखा है, 'बहुत अच्छा काम.' एक तरफ जहां मलाइका अरोड़ा की तारीफ हो रही है, वहीं उन्हें तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल किया है. मलाइका अरोड़ा को लेकर लोग कह रहे हैं कि ये कैमरे के सामने दिखावा कर रही हैं.