डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की कौमेडी से सराबोर फिल्म 'पटाखा' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इन दिनों फिल्म का पूरा स्टारकास्ट इसके प्रमोशन में बिजी है. हाल ही में इस मूवी का पहला गाना 'बलमा...' और ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस गाने में आपको जबरदस्त देसी तड़का देखने को मिलेगा. वहीं दूसरी तरफ रिलीज हुए फिल्म के आइटम सौन्ग 'हैलो हैलो...' में मलाइका आइटम नंबर करती हुई नजर आ रही हैं. आपको बता दें, इसमें मलाइका के जबरदस्त हौट अंदाज देखने को मिल रहे हैं.

लंबे समय बाद मलाइका फिल्म 'पटाखा' में फिर से उसी अंदाज में नजर आ रही हैं जिसमें उन्हें हमने 'मुन्नी बदनाम' में देखा था. मलाइका बौलीवुड 'छैय्या छैय्या', 'मुन्नी बदनाम हुई' और 'अनारकली डिस्‍को चली' जैसे कई आइटम नंबर कर चुकी हैं. यह शायद पहली बार ही है कि मलाइका मखमली आवाज की जादूगर रेखा भारद्वाज के गाने पर आइटम नंबर करती नजर आ रही हैं. हालांकि इस गाने में आपको मलाइका का कौस्‍ट्यूम देखकर फिर से ट्रेन की छत पर शाहरुख खान के साथ नाचती मलाइका जरूर याद आ जाएंगी. इस गाने में उनके डांस के कौरियोग्राफर गणेश आचार्य हैं.

अगर फिल्म 'पटाखा' की कहानी की बात की जाए तो इसमें दो ऐसी सगी बहनें नजर आएंगी, जो एक-दूसरे से हमेशा लड़ती झगड़ती नजर आती हैं लेकिन एक-दूसरे के बिना वह रह भी नहीं सकती हैं. इसमें 'दंगल गर्ल' सान्‍या मल्‍होत्रा और टीवी एक्‍ट्रेस राधिका मदान दोनों बहनों के किरदार में नजर आने वाली हैं. इनके अलावा सुनील ग्रोवर भी इसमें आपको एंटरटेन करते हुए नजर आएंगे. बता दें कि यह फिल्म 28 सितम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...