रोहित शेट्टी का चर्चित शो खतरों के खिलाड़ी 12 ने बीती रात कलर्स टीवी पर धमाकेदार एंट्री मारी है. जिसके इंतजार फैंस को लंबे समय से था. खतरों के खिलाड़ी में रुबीना दिलैक, तुषार कालिया,शिवांगी जोशी, निशांत भट्ट, कनिका मान और मोहित भट्ट के अलावा और भी कई सारे चर्चित चेहरे सामने आएं हैं.
टीवी के सितारे इस समय केपटाउन में शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के बीच ही मेकर्स ने फैंस को एक शानदार तोहफा दिया है. जो लगभग सभी को पसंद आया है. दरअसल इस शो के पहले एपिसोड की शुरुआत सृति झा और रुबीना दिलैक के शो से हुआ. इन दोनों को हवा में स्टंट करते देख फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए.
She's absolutely best combination of hotness and beauty 😍🔥#RubinaDilaik #RubinaDilaikInKKK12@OrmaxMedia pic.twitter.com/IWMszQfpMe
— Dᴇsᴛɪɴʏ Gɪʀʟ (@sumaiyashaikh49) July 3, 2022
सोशल मीडिया पर फैंस ने इन दोनों हसीनाओं की जमकर तारीफ की है. जिसके बाद से तुषार कालिया और प्रतीक सहजपाल ने ये स्टंट पूरा किया. सितारों को इस तरह से स्टंट करते देख फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर जा पहुंचा है.
She seems positive & very, very real. Rooting for #SritiJha and #RubinaDilaik this season. ❤ #KhatronKeKhiladi12 | #KKK12 https://t.co/HAhwBHJD5f
— Aηiishα. (@AnishaS_tweets) July 3, 2022
गौरतलब है कि बीते लंबे समय से फैंस को इस शो को देखने का इंतजार था. इस शो की शूटिंग लंबे समय से केपटाउन में चल रही थी. जिसमें कंटेस्टेंट को कई तरह के टॉस्क को पूरा करना होता है.
https://youtu.be/iT-ZCuj2yeY
इसी बीच शो की कंटेस्टेंट कनिका मान ने एक खुलासा किया है कि उनके माता पिता नहीं जानते हैं कि वह इस शो का हिस्सा है. जब वह टीवी पर लाइव देखेंग तो हैरत में पड़ जाएंगे.