जैकलीन इन दिनों 2016 की कन्नड़ हिट फिल्म 'किरिक पार्टी' के रीमेक में काम कर रही हैं. इस फिल्म में जैकलीन के साथ कार्तिक आर्यन भी नजर आएंगे. अब खबर है कि वह भारतीय साइक्लिस्ट देबोराह हेरोल्ड के जीवन पर बन रही फिल्म में काम करेंगी.
इसके अलावा जैकलीन ने पौला हौकिंस के नावल 'द गर्ल औन द ट्रेन' के हिंदी अडाप्शन में भी काम करने के लिए हामी भर दी है.
प्रियंका चोपड़ा और श्रद्धा कपूर के बाद अब जैकलीन फर्नांडिस भी बायौपिक में नजर आने वाली हैं. खबर है कि वह भारतीय साइक्लिस्ट देबोराह हेरोल्ड के जीवन पर बन रही फिल्म में काम करेंगी. जैकलीन को इस फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई है और उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए मौखिक सहमति भी दे दी है. देबोराह की कहानी बहुत ही प्रेरणादायक है और इस रोल के लिए जैकलीन को कड़ी ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी. इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने की उम्मीद है.
23 वर्षीय भारतीय साइक्लिस्ट देबोराह का जन्म अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर हुआ था. साल 2004 में आई सुनामी के दौरान वह पोर्ट ब्लेयर में ही मौजूद थीं और पेड़ के नीचे फंसे हुए उन्होंने एक हफ्ते का वक्त गुजारा था. 2013 से वह नई दिल्ली में रहने लगीं और इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कौम्प्लेक्स में ट्रेनिंग लेती हैं. देबोराह ने कई प्रतियोगिताएं जीती हैं और इन दिनों 2020 में होने वाले टोक्यो ओलम्पिक की तैयारी कर रही हैं.