स्टार प्लस का नया शो रविवार विद स्टार परिवार ने कम समय में ही लोगों का दिल जीत लिया है. इस शो का प्रोमो लगातार फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं.

इस शो के प्रोमो में अनुपमा , इमली, साथ निभाना साथिया के कलाकार धमाल मचाते दिख रहे हैं. इसी बीच रविवार विद स्टार परिवार का एक प्रोमो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें इसमी यानि सुंबुल तौसिर खान शो के दौरान स्टेज पर अपनी मां को याद करके रोने लगी. शो में वह अपने को स्टार फहमान तौसिर खान के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं.

जिसके बाद से शो के दौरान इमली को अपनी असली मां की याद आ गई जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. सुंबुल तौसिर खान अपनी मां को याद कर स्टेज पर ही रोने लगी जिसके बाद से उन्हें ऑस्क्रिन सास निलिमा नेे कहा कि हम भी तुम्हारे मां जैसे ही हैं. जब भी तुम्हें लगे हमें याद कर लेना.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

इमली ने स्टेज पर कहा कि मुझे कई बार लगता है कि मेरे पास भी मां होनी चाहिए इस पर स्टेज पर मौजूद सभी लोग रोने लगें. इस बात पर निलिमा और नर्मदा ने इमली को गले से लगा लिया और कहा कि अब तु्म्हारी 2 मां है.

इस प्रोमो ने फैंस के धड़कन को बढ़ा दिया है. इमली का ये अंदाज देखकर फैंस की आंखे भर आई.गौरतलब है कि सुंबुल तौसिर खान ने बचपन में ही अपनी मां को खो दिया था. अपनी पिता की मदद करने के लिए कम समय में ही काम शुरू कर दिया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...