अपने आखिरी दिनों में कादर खान ने अमिताभ बच्चन को ले कर एक बड़ी बात कही थी कि जो कोई उन्हें ‘सरजी’ नहीं कहता था, वे उसे अपने आसपास भी नहीं फटकने देते थे, फिल्म में काम देना तो दूर की बात थी. कादर खान ने कहा था कि उन के मुंह से अमिताभ बच्चन के लिए कभी ‘सरजी’ नहीं निकला, तो वे उन के ग्रुप से ही निकल गए.
बड़ी मछली छोटी मछली को निगल जाती है. यह कहावत कादर खान पर ही नहीं, बल्कि उन सभी कलाकारों पर लागू होती है जो जल में रह कर मगर से पंगा तो ले लेते हैं, पर बाद में कहीं के नहीं रहते हैं.
हालिया मिसाल कार्तिक आर्यन की है. जब लग रहा था कि उन फिल्म कैरियर की पतंग हवा में ऊंची उड़ रही है, तभी किसी ने जैसे हत्थे से उसे काट दिया.
कार्तिक आर्यन और करन जौहर के बीच पहले अनबन की खबर भी सुनाई दी, फिर तो जैसे उन के बीच महाभारत सी होती दिखाई दी. इस के थोड़े समय बाद ही कार्तिक आर्यन फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से बाहर हो गए. मामला यहीं पर नहीं थमा. करन जौहर ने ऐलान कर दिया कि कार्तिक आर्यन को उन्होंने ब्लैकलिस्ट कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इस विलेन की वजह से रुक जाएगी रणवीर-सीरत की शादी, आएगा नया ट्विस्ट
ऐसा ही कुछ सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी हुआ था. उन की खुदकुशी आज भी शक के दायरे में है. ऐसा कहा जाता है कि सुशांत सिंह राजपूत के कैरियर को बरबाद करने में करन जौहर का बड़ा हाथ है.