‘‘टू स्टेट्स’’ फेम निर्देशक अभिषेक वर्मन अपनी नई फिल्म ‘‘कलंक’’ की शूटिंग आज, 18 अप्रैल से शुरू कर रहे हैं. 1940 की पृष्ठभूमि पर आधारित कहानी वाली फिल्म ‘‘कलंक’’ एक एपिक फिल्म है. इस फिल्म की कल्पना करण जौहर और उनके पिता यश जौहर ने 15 वर्ष पहले की थी. करण जौहर ने आज ही इस फिल्म को अगले वर्ष 19 अप्रैल 2019 में प्रदर्शित करने की भी घोषणा कर दी है.

फिल्म ‘‘कलंक’’ में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, वरूण धवन व आदित्य राय कपूर अभिनय कर रहे हैं. जबकि करण जौहर इस फिल्म का निर्माण अपनी कंपनी ‘‘धर्मा प्रोडक्शन’’ और साजिद नाड़ियादवाला व फौक्स स्टार स्टूडियो के साथ मिलकर कर रहे हैं.

entertainment

खुद करण जौहर कहते हैं- फिल्म ‘कलंक’ मेरे लिए एक भावनात्मक यात्रा है. इस फिल्म का बीज 15 वर्ष पहले पड़ा था. जिसे मेरे पिता बनाना चाहते थे. अब उसी फिल्म के निर्देशन का भार अभिषेक वर्मन  उठा रहे हैं. कहानी शिबानी बठीजा ने लिखी है.’

जबकि साजिद नाड़ियादवाला कहते है- ‘18 अप्रैल 2014 को फिल्म ‘टू स्टेट्स’ प्रदर्शित हुई थी, और अब 18 अप्रैल 2018 को ‘कलंक’ की यात्रा शुरू हो रही है. यह फिल्म सारी सीमाओं को तोड़गी. यह सही मायनो में ऐतिहासिक फिल्म है. करण जौहर व फौक्स स्टार स्टूडियो के साथ इस फिल्म का निर्माण करते हुए काफी उत्साहित हूं.’’

‘‘फौक्स स्टार स्टूडियो’’ के विजय सिंह कहते हैं- ‘‘धर्मा प्रोडक्शन और नाड़ियादवाला ग्रैंडसंस के साथ हमारी रचनात्मक भागीदारी हमेशा सफल रही है. हमें गर्व है कि हम ‘कलंक’ जैसी फिल्म के साथ जुड़े हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...