‘‘तेरे नाम’’, ‘‘चीनी कम’’ व ‘‘पा’’ जैसी फिल्मों के निर्माण से जुड़ी रही कंपनी ‘‘मेड फिल्म्स’’ के सुनील मनचंदा अब पंजाबी शौर्य चक्र विजेता अमरीक कौर के जीवन पर बायोपिक फिल्म ‘‘सरदारनी’’ का निर्माण कर रहे हैं. इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी अभिषेक दुधैया उर्फ मुकेश संभाल रहे हैं.

entertainment

अभिषेक दुधैया उर्फ मुकेश की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म होगी, पर वह फिल्म व टीवी इंडस्ट्री से पिछले बीस वर्षों से जुड़े हुए हैं. जामनगर निवासी अभिषेक दुधैया इससे पहले‘‘तारा’, ‘सुहाग’, ‘संसार’, ‘दीवार’, ‘एहसास’, ‘सिंदूर तेरे नाम का’, ‘मिली’ सहित कई लोकप्रिय धारावाहिकों और कुछ डौक्यूमेंट्री फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. इतना ही नही बतौर सहायक निर्देशक मुकुल एस आनंद की फिल्म ‘‘त्रिमूति’’ और रमण कुमार के साथ बतौर सहायक निर्देशक‘‘राजा भैया’’, ‘‘वाह वाह राम जी’’और ‘‘सरहद पार’’ में काम कर चुके हैं.

entertainment

फिल्म ‘‘सरदारनी’’ की चर्चा करते हुए अभिषेक दुधैया ने कहा - ‘‘पंजाब में शौर्य चक्र विजेता अमरीक कौर किसी परिचय की मोहताज नहीं है. मगर उनके बारे में पूरे देश को जानकारी होनी चाहिए, इसी मकसद से हम लोगों ने इस फिल्म का निर्माण शुरू किया है.

entertainment

हम छह माह तक पंजाब में रहे और अमरीक कौर के संबंध में काफी शोध कार्य करके सामग्री इक्ट्ठा की. पटकथा पूरी होने के बाद हम संगीतकार सतीश चक्रवर्ती के निर्देशन में पांच गाने रिकार्ड कर चुके हैं. संगीतकार सतीश चक्रवर्ती की पहचान यह है कि वह संगीतकार ए आर रहमान के सहायक हैं. इसकी शूटिंग 2018 में पंजाब में ही की जाएगी.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...