जब भी कौमेडी फिल्मों की बात होती है हेराफेरी सीरीज की दोनो फिल्में लोगों के दिमाग में आती हैं. यही कारण है कि सीरीज में तीसरी फिल्म का लोग बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. लागातार चल रही अटकलों के बीच फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि हेराफेरी 3 पर काम अब शुरू हो गया है. मेकर्स कौमेडी को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते यही कारण है कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर अच्छे से काम शुरू कर दिया गया है.
आपको बता दें कि फिल्म का निर्माण फिरोज नाडियाडवाला हैं जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी इंद्र कुमार संभाल रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की शूटिंग साल के आखिर तक शुरू हो जाएगी.
मीडिया की खबरों की माने तो कास्ट भी फाइनल हो गए हैं. फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल लीड रोल में होंगे. यानि कि लीड रोल में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.
जानिए क्यों हो रही थी देरी
हेराफेरी 3 की शूटिंग के शुरू होने की अटकलें लंबे समय से लगाए जा रहे हैं. पर कई कारणों से लगातार इसमें देरी हो रही थी. इन कारणों में निर्माता फिरोज और अक्षय कुमार के बीच मदभेद प्रमुख है. फिरोज चाहते थे कि हेराफेरी 3 का निर्देशन नीरज वोरा करें, लेकिन वे वर्षों तक बीमार रहे और कुछ महीनों पहले उनका निधन हो गया. नीरज ने हेराफेरी सीरिज की दूसरी फिल्म का निर्देशन किया था जबकि पहले भाग का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था.
इसके बाद चर्चा थी कि फिल्म का निर्देशन अहमद खान करेंगे. पर आखिरकार ये जिम्मेदारी इंद्र कुमार के पास आई. आपको बता दें कि इंद्र कुमार धमाल सीरीज के निर्देशक हैं. वो कौमेडी फिल्मों के कितने अच्छे निर्देशक हैं इसका अंदाजा धमाल सीरीज को देख कर लगाया जा सकता है.