भले ही सनी लियोनी की फिल्में बौक्स औफिस पर कुछ खास कमाल न दिखा रही हो. लेकिन उनकी पौपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है. तभी तो बौलीवुड की हौट एक्ट्रेस में शुमार और पूर्व पौर्न स्टार सनी लियोनी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार चर्चा की वजह उनकी कोई फिल्म या आइटम सौंग नहीं बल्कि कुछ और है. दरअसल, राजधानी दिल्ली के मशूहर मैडम तुसाद म्यूजियम में अब एक्ट्रेस सनी लियोनी का मोम का पुतला भी लगाया जाएगा.
इसकी पुष्टि उनकी तस्वीरों से हो रही है, जो सोशल मीडिया में वायरल है. इस साल के अंत में सनी लियोनी के मोम के पुतले का लोकार्पण होगा. खुद सनी लियोनी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.
इससे पहले इस म्यूजियम में कटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, सलमान खान, कपिल शर्मा, सचिन तेंदुलकर आदि सितारों के पुतले लगाए गए हैं.
लंदन से सनी लियोनी के मापन के लिए विशेषज्ञों का एक दल मुंबई आया था. इस दल ने 200 से ज्यादा बार सनी का खास माप लिया, ताकि उनके शरीर जैसा ही पुतला तैयार किया जा सके.
वहीं, सनी ने टि्वटर पर ये जानकारी शेयर की है. उन्होंने कहा कि मैडम तुसाद म्यूजियम की आभारी हूं कि उन्होंने ये फैसला लिया. मैं रोमांचित महसूस कर रही हूं. मेरा मोम का पुतला होना पूरे तरीके से आनंदित करने वाला है.
सनी ने आगे कहा, मापन के दौरान यह पहला अनुभव रहा जब मैंने इतनी लंबी सिटिंग की. मैं पूरी टीम का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिसने इसे एक अनूठा और यादगार अनुभव दिया. मैं अब पुतले के रूप में खुद को देखने के लिए उत्सुक हूं. इसका मुझे बेसब्री से इंतजार है.