संजय कपूर एक बार फिर चर्चा में हैं.ए क तरफ वह फिल्म ‘‘जोया फैक्टर’’ में सोनम ए आहुजा के संग अभिनय कर रहे हैं, वहीं उन्हें ‘नेटफ्लिक्स’ की वेब सीरीज ‘‘लस्ट स्टोरीज’’ में उत्कृष्ट अभिनय करने के लिए नार्वे में पुरस्कृत किया गया है.
संजय कपूर को यह पुरस्कार हाल ही में नार्वे के ‘ओस्लो’ शहर में आयोजित ‘‘बौलीवुड फेस्टिवल नार्वे’’ में ओस्लो शहर के मेयर रगनहिल्ड बर्घेंम के हाथों दिया गया.
इस पुरस्कार को ग्रहण करने के बाद संजय कपूर ने कहा-‘‘मेरे लिए यह सम्मान व गौरव की बात है कि मुझे ओस्लो शहर के मेयर रगनहिल्ड बर्घेम ने यह पुरस्कार प्रदान किया. यह मेरा पहला पुरस्कार है. मेरे पिछले 23 वर्ष के करियर में नेटफ्लिक्स की इस 30 मिनट की फिल्म ने वह कमाल कर दिखाया,जो अब तक नहीं हो पाया था. मैं निर्देशक दिबाकर बनर्जी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होने मुझे इस फिल्म में न सिर्फ अभिनय करने का मौका दिया, बल्कि मेरे अंदर का सर्वश्रेष्ठ बाहर निकाला. इसके अलावा मैं निर्माता आशी दुआ व रौनी स्क्रूवाला और सह कलाकारों मनिषा कोईराला व जयदीप अहलवात का भी आभारी हूं.’’