जानी-मानी फिल्म अदाकारा सिएरा पेटन ने खुलासा किया है कि कैसे करियर की शुरुआत कर रही लड़कियों को न्यूड सीन करने के लिए मजबूर किया जाता है. एक खबर के मुताबिक, सिएरा जब महज 18 साल की थीं, तब उन्हें साल 2007 में आई फिल्म ‘फ्लाइट औफ फ्यूरी’ में मशहूर अभिनेता स्टीवन सीगल के साथ काम करने का मौका मिला था.
रोमानिया में प्रोफेशनल एक्टिंग जौब के रूप में यह उनकी पहली फिल्म थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर जाने से पहले न तो फिल्म के प्रोड्यूसर और न ही एजेंट ने उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट दिखाई थी. सिएरा ने पहली बार स्क्रिप्ट हवाई जहाज में पढ़ी थी. इस स्क्रिप्ट को पढ़ने के बाद उन्होंने पाया कि उसमें एक ऐसा सीन है, जिसमें अभिनेत्री को नहाने के बाद नग्नावस्था में बाहर आते हुए दर्शाया जाएगा.
इस पर बात करते हुए सिएरा ने कहा, “मैं बहुत अचंभित हो गई थी और मेरी प्रतिक्रिया ऐसी थी कि ‘यह मेरा किरदार है’. मेरे दिल ने धड़कना शुरू कर दिया था.” रिपोर्ट के मुताबिक, सिएरा सेट पर किसी को नहीं जानती थीं और उस समय उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वे इंटरनेशनल फोन कर किसी अपने से बात कर सकें.
सिएरा ने फैसला किया कि उन्हें हार नहीं माननी है और कामयाबी के शिखर को छूना है. सिएरा ने हिम्मत जुटाई और उन्होंने स्टीवन सीगल के ट्रेलर में जाकर उनसे संपर्क किया. फिल्मों में आने का अवसर देने के लिए सीगल का शुक्रिया अदा करने के बाद सिएरा ने उनसे कहा कि उन्हें न्यूड सीन के बारे में नहीं बताया गया था और यह सीन करने में वे असहज हैं.