भारत के साथ अब चीन के दर्शकों ने भी आमिर खान की फिल्म ‘‘ठग्स आफ हिंदोस्तान’’ को पूरी तरह से ठुकरा दिया. इससे आमिर खान को निजी स्तर पर काफी बड़ा झटका लगा है. भारत की ही तरह चीन में भी आमिर खान सर्वाधिक सफल व पसंदीदा कलाकार माने जाते रहे हैं. आमिर खान की ‘थ्री इडिएट्स’, ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपर स्टार’ फिल्मों ने चीन में रिकार्ड तोड़ कमाई की थी. लेकिन आमिर खान, अमिताभ बच्चन व कटरीना कैफ के अभिनय से सजी फिल्म ‘‘ठग्स आफ हिंदोस्तान’’ चीन के बाक्स आफिस पर भी बुरी तरह से मात खा गयी.

ज्ञातव्य है कि इससे पहले आमिर खान की फिल्म ‘‘दंगल’’ सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में तीसवें नंबर थी. जबकि सूत्रों का दावा है कि आमिर खान की फिल्म ‘‘सीक्रेट सुपर स्टार’’ ने चीन के बाक्स आफिस पर 750 करोड़ रूपए से अधिक कमाए थे.

लेकिन ‘‘ठग्स आफ हिंदोस्तान’’ ने फिलहाल चीन के बाक्स आफिस पर 10.74 मिलियन यान (1.56 मिलियन अमरीकन डौलर) ही कमाए हैं. चीन में बाक्स आफिस टिकट के प्लेटफार्म ‘‘मओयान’’ के अनुसार ‘‘ठग्स आफ हिंदोस्तान’’ 96.1 मिलियन यान ( लगभग 97 करोड़ 24 लाख रूपए) से अधिक नहीं कमा पाएगी. यानी कि आमिर खान की इस फिल्म की कमाई सर्वाधिक कम होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...