देश की राजनीति के लिहाज से 2019 बेहद अहम है. एक ओर इसी साल लोकसभा चुनाव हैं, दूसरी ओर ऐसी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं जो राजनैतिक तौर पर समाज को काफी प्रभावित करेंगी. उरी, दी एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर, ठाकरे इसी कड़ी की फिल्में हैं. इसी क्रम मेंएक और फिल्म जुड़ने वाली है. प्रधानमंत्री मोदी पर एक बायोपिक बनने वाली है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के किरदार में विवेक ओबेरौय निभाएंगे. फिल्म का फर्स्ट लुक 7 जनवरी को सामने आएगा. इसकी शूटिंग भी जनवरी में शुरू होगी.  इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी है.

आपको बता दें कि फिल्म का डायरेक्शन ओमंग कुमार करेंगे. वहीं प्रोड्यूसर संदीप सिंह हैं. ओमंग ने इससे पहले वर्ल्ड बौक्सिंग चैंपियन रह चुकी मैरीकौम और सरबजीत पर फिल्म बनाई थी.

biopic for pm modi

आपको बता दें कि विवेक ओबेरौय से पहले परेश रावल नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाने वाले थे. पर किंही कारणों से उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी. फिल्म की तैयारियां दो महीने पहले ही शुरू हो चुकी हैं. सूत्रों की माने तो लोकसभा चुनाव के पहले तक शूटिंग पूरी कर ली जाएगी.

फिल्म में चाय की दुकान चलाने, गुजरात के रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन की कैंटीन में स्टाफ के तौर पर काम करने, राजनीति में आने, गुजरात का सीएम बनने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया जाएगा. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग गुजरात में ही की जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...