भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर से ‘ठीक है’ गाने का अपडेटेड वर्जन लौन्च किया है, जो होली पर आधारित है. भोजपुरी दर्शक खेसारी लाल यादव के डांसिंग व एक्टिंग के अलावा गाने के भी दीवाने हैं. ‘ठीक है’ सौन्ग के नए वर्जन को सुनने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं. इस गाने को पन्द्रह दिन के भीतर इसे 91 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
खेसारी लाल यादव के इस गाने को होली आने से पहले बेहद पौपुलर कर दिया गया है. इस गाने का टाइटल है ‘छपरा में पकड़ाएंगे’. खेसारी लाल यादव के इस गाने का म्यूजिक इतना लाउड है कि लोग झुमने को मजबूर हो रहे हैं. इससे पहले खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने ‘प्रेमिका मिल गईल एलबम के सौन्ग ‘ठीक है’ से धूम मचाई थी.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरस सलिल से और