महज 16 की उम्र में ही ‘मिस जम्मू’ का खिताब जीतने वाली अनारा गुप्ता इन दिनों भोजपुरी फिल्मों का चर्चित नाम बन चुकी हैं. साल 2004 में वायरल हुई एक सीडी से चर्चा में आईं अनारा गुप्ता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन कोर्ट में चली लंबी लड़ाई के बाद वे यह साबित करने में कामयाब हो गई थीं कि वायरल सीडी में दिख रही लड़की वे नहीं थीं.
अनारा गुप्ता ने अपने कैरियर की शुरुआत मौडलिंग से की थी और उन्होंने अपने फिल्मी सफर में कई उतारचढ़ाव देखे हैं. वे भोजपुरी फिल्मों के साथसाथ सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और बेहद खूबसूरत व स्टाइलिश फोटो शेयर करती रहती हैं. वहां पर उन के लाखों चाहने वाले हैं. वे भोजपुरी के साथसाथ साउथ की फिल्मों में भी काफी काम कर रही हैं.
हाल ही में रिलीज हुई भोजपुरी वैब सीरीज ‘पकडुआ बियाह’ में अनारा गुप्ता की अंकुश राजा के साथ जोड़ी खूब हिट रही है. अनारा गुप्ता से हुई एक मुलाकात में उन के फिल्मी सफर पर लंबी बातचीत हुई. पेश हैं, उसी के खास अंश :
आप बेहद कम उम्र में ‘मिस जम्मू’ के खिताब से नवाजी गई थीं. मौडलिंग की तरफ रुख करने का खयाल मन में कैसे आया?
मैं ने अपने स्कूल के एक दोस्त के कहने पर मौडलिंग की तरफ रुख किया. इस में मेरी मां ने काफी मदद की. मैं ने जब मौडलिंग की तरफ कदम रखा, तो एक महीने तक स्पीच, वाक, स्टाइलिंग को सीखा. इस के बाद मेरे एक फ्रैंड ने ही मुझे ‘मिस जम्मू’ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की सलाह दी.