एकता कपूर के वेब सीरीज ‘हीरो वर्दीवाला’ का पहला गाना अल्ट बालाजी ने रिलीज कर दिया है. अल्ट बालाजी द्वारा यह पहला भोजपुरी वेब सीरीज है, जिसका पहला गाना ‘फर्र से चिड़ैयां उड़ जाई’ को रिलीज कर दिया गया है.
इस गाने में ‘बिग बौस’ फेम संभावना सेठ और जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ ने जमकर ठुमके लगाए हैं, जिसे दर्शकों का भरपूर रिस्पांस मिल रहा है. गाना अल्ट बालाजी के यू-ट्यूब चैनल पर जारी किया गया है, जिसका ट्रेलर 16 जनवरी को रिलीज किया जाना है, लेकिन उससे पहले यह संभावना सेठ और दिनेशलाल यादव निरहुआ अभिनित एक गाने को जारी कर दिया गया है.
इस गाने में संभावना सेठ और निरहुआ की केमेस्ट्री देखने लायक है. वेब सीरीज ‘हीरो वर्दीवाला’ के आइटम नंबर ‘फर्र से चिड़ैयां उड़ जाई’ को लेकर दोनों काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसे शेयर करते हुए इस वेव सिरीज को देखने की अपील की है. निरहुआ ने लिखा है, ‘इंतजार हुआ खत्म, आ रही है इंडिया की पहली भोजपुरी वेब सीरीज “हीरो वर्दीवाला” सिर्फ अल्ट बालाजी पर.
आपको बता दें, वहीं संभावना सेठ भी वेब सीरीज ‘हीरो वर्दीवाला’ को लेकर काफी उत्साहित हैं.वे कहती हैं, ‘एकता कपूर के बैनर में काम करना बड़ी बात है. वे सही मायनों में टीवी स्क्रीन की क्वीन हैं और अब वे अपने बैनर अल्ट बालाजी के जरिए भी डिटिजल वर्ल्ड में सफलता के झंडे गाड़ रही हैं.