भोजपुरी फिल्मों में यूं तो काफी एक्टर एक्ट्रेसेस हैं, पर कुछ ही ने देश विदेश में नाम हासिल किया हैं. जिनको भोजपुरी स्टार आइकन के रुप में देखा जाता हैं. जिन्होंने वाकई भोजपुरी फिल्मों को बुलंदियों तक पहुंचाया. उनमें से एक हैं खेसारी लाल यादव. अपने अनोखे अंदाज के कारण मशहूर इस एक्टर ने बहुत कम समय में ना सिर्फ लोगो का दिल जीता बल्कि उस दिल में खुद की अलग जगह बनाई. लिट्टी चोखा बेचकर जिंदगी गुजारने वाले खेसारी लाल ने भोजपुरी स्टार तक का सफर तय किया. खेसारी लाल एक मिसाल हैं की अगर आप ठान ले तो कुछ भी मुश्किल नहीं हैं. सफलता के इस मुकाम को हासिल करने के बावजूद खेसारी खुद को जमीन से जोड़कर रखते हैं शायद यही कारण हैं की लोग उनसे काफी कनेक्ट फील करते हैं.
हौटनेस की दौड़ में सबसे आगे खेसारी
बात अगर हौट भोजपुरी एक्टर्स की कि जाए और खेसारी का नाम ना आएं तो ऐसा हो नहीं सकता. उनकी फिटनेस और बौडी शेप सभी को काफी पसंद हैं. फैंस उनकी हर स्टाइल को फौलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी शर्टलेस फोटो काफी वायरल होती रहती हैं. उनके लुक्स के फैंस ही नहीं भोजपुरी एक्ट्रेसेस भी काफी कायल हैं. फिल्में चुनते समय सभी की पहली पसंद खेसारी होते हैं. सिंगर और एक्टर के रुप के बाद खेसारी, भोजपुरी स्टाइल आइकन बन चुके हैं. फिल्मों में एक्ट्रेसेस के साथ उनकी कौमेडी काफी पसंद की जाती हैं.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल