बृहस्पति कुमार पांडेय
अपनी खूबसूरती, छरहरे बदन और अदाओं से भोजपुरी सिनेमा जगत में बहुत ही कम समय में पहचान बनाने वाली पल्लवी गिरी ने कई गानों में अपने लटके?ाटकों से लोगों का दिल जीता है. उन के मशहूर होने का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन के पास इन दिनों कई फिल्मों के औफर हैं.
उन्हीं में से एक फिल्म ‘भैया जइसन केहू न’ के सैट पर पल्लवी गिरि से हुई मुलाकात में उन के फिल्मी कैरियर पर ढेर सारी बातें हुईं. पेश हैं, उसी के खास अंश :
आप ने भोजपुरी के सभी बड़े गायकों और नायकों के साथ काम किया है. यह सब फिल्मी सफर शुरू करने में कितना मददगार साबित हो रहा है?
मैंने भोजपुरी सिनेमा में सभी बड़े चेहरों के साथ काम किया है, जिन में पवन सिंह, रितेश पांडेय, खेसारी लाल यादव, अंकुश राजा, गोलू गोल्ड खास हैं. इन बड़े चेहरों के साथ फिल्मी कैरियर की शुरुआत करना मेरे लिए मददगार रहा.
भोजपुरी सिनेमा मांसल बदन वाली हीरोइनों की इंडस्ट्री है और आप बेहद पतली और स्लिम हैं. ऐसे में आप भोजपुरी इंडस्ट्री से कैसे तालमेल बना पा रही हैं?
आप ने सच ही कहा है कि भोजपुरी सिनेमा में मांसल बदन वाली हीरोइनों को ज्यादा काम मिलता है, जबकि पतली लड़कियां भोजपुरी सिनेमा में रिजैक्ट कर दी जाती हैं. जब मैं ने भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा, तो मेरे सामने भी यही समस्या थी, क्योंकि मैं बेहद पतली थी. मैं ने अपने शरीर को थोड़ा मांसल बनाया है, लेकिन भोजपुरी सिनेमा के हिसाब से आज भी मैं पतली हूं.