अक्सर लोग शिकायत करते है कि भोजपुरी सिनेमा का स्तर गिर रहा है. भोजपुरी सिनेमा सिर्फ अश्लीलता परोस रहा है और अब इसमें परिवार गायब हो चुका है.कुछ लोगों की शिकायत है कि भोजपुरी फिल्में परिवार के साथ देखने लायक नहीं रही.
इन सभी लोगों की शिकायतों को करारा जवाब देने के लिए ही यश कुमार एक
सामाजिक फिल्म ‘बेटी न.1' लेकर आ रहे हैं, जिसका ट्रेलर जारी होते ही वायरल हो चुका है. फिल्म ‘बेटी नंबर 1' के ट्रेलर का कंटेंट इतना सशक्त है कि इसे देखकर लोगों की आंखों से आंसू नही थम रहे हैं. जी हां! तीन मिनट 44 सेकंड
के इस ट्रेलर ने लोगों को रूला दिया है.
ये भी पढ़ें- Holi Special: पवन सिंह और चांदनी सिंह के इस गाने ने मचाया धमाल, देखें Video
वास्तव में फिल्म का ट्रेलर बेहद मार्मिक और दिल को झकझोरने वाला है. चाहे वह गाने हो, या बाप बेटी के बीच का दिल छूने वाला संवाद या फिर एक नन्हीं बच्ची का अपने माता-पिता के लिए किए गए प्रयास,पूरा ट्रेलर काफी भावनापूर्ण है.
‘यश कुमार एंटरटेनमेंट’ प्रस्तुत और निर्मित और बी 4 भोजपुरी के यूट्यूब चैनल रिलीज फिल्म ‘बेटी न.1‘ की कहानी एक ऐसी बच्ची की है,जिसके माता पिता के बीच तलाक हो जाता है.पिता को बेटी की कस्टडी मिलती है.दोनों साथ रहने लगते हैं. मगर जब उस पिता को पता चलता है कि उसकी बेटी को ब्लड कैंसर है और वह कुछ दिनों की मेहमान है, तब एक मजबूर पिता का मर्म,जो अपनी बेटी को किसी हालत में नहीं खोना चाहता है,उभर कर आता है.इसी बीच उसकी बेटी कुछ ऐसा कर देती है,जो धक से हर इंसान के दिल को छू लेती है.