भोजपुरी सिनेमा जगत में अपने एक्टिंग और डांसिंग से सभी के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshra Singh) हमेशा सुर्खियों में रहती है. उनके पौपुलर वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आते है. अक्षरा सिंह एक्टिंग से ज्यादा अपने डांस के लिए जानी जाती है. उनकी डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
View this post on Instagram
अक्षरा सिंह अपने इंस्टा अकाउंट पर वीडियोज अपडेट करती रहती है. उनके चाहने वाले उनके डांस के लिए हमेशा ही बेताब रहते है एक्ट्रेस कई बार स्टोज शो भी करती नजर आई है. अक्षरा ने एक इवेंट के दौरान भोजपुरी गानों पर कुछ ऐसे ठुमके लगाये कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का डांस भी भूल जाए.
-
भोजपुरी हीरोइन का शातिर बलमा पर हटके डांस
आपको बता दें कि हाल ही में अक्षरा का शातिर बलमा पर बनाया गया वीडियो काफी पौपुलर है, सामने आए वीडियो में अक्षरा सिंह का स्टाइलिश अंदाज वाकई में देखने लायक है. वीडियो में अक्षरा सिंह अपने नए गाने शातिर बलमा को प्रमोट करती दिख रही हैं. बता दें, कि इस गाने को बिग बौस फेम अफसाना खान ने अपनी आवाज दी है.
-
एक्ट्रेस ने ‘मेरा वाला डांस’ पर हिलाई कमरिया
अक्षरा सिंह का नया गाना 'मेरा वाला गाना' पर डांस भी बेहद पौपुलर है. रिलीज के साथ ही इस गानें ने फैंस के बीच धूम मचाई. इस गानें में एक्ट्रेस जमकर डांस करती हुई नजर आ रही है. उनका डांस तारीफे लायक है. डांस की वजह से अक्षरा सिंह का ये वीडियो काफी हिट हुआ है.