भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म 'संघर्ष 'बौक्स औफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है. काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी को खूब पसंद किया गया है. 'संघर्ष' में खेसारी लाल यादव ने उम्र के दो पड़ाव दिखाए थे जिसमें वे जवान और बूढ़े बने थे. 'संघर्ष' की कहानी को पसंद किया गया तो उसके गाने भी उतने ही लोकप्रिय रहे. अब खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की 'संघर्ष' के गाने यूट्यूब पर आने शुरू हो गए हैं और ये खूब धूम मचा रहे हैं
भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष' का सौन्ग 'दिल बदतमीज हो गईल' यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है और रिलीज होते ही इस गाने ने धमाल मचा दिया है. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के 'दिल बदतमीज हो गईल को अब तक 45 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में खेसारी लाल यादव काजल राघवानी के ख्यालों में खोए हुए हैं, और काजल के चक्कर में वे एक बुजुर्ग शख्स को ही गोद में उठा लेते हैं.
बता दें कि 'संघर्ष' के इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है और लिरिक्स आजाद सिंह के हैं. 'दिल बदतमीज हो गईल' का म्यूजिक धनंजय मिश्रा ने दिया है. फिल्म के डायरेक्टर पराग पाटिल है. 'संघर्ष' फिल्म में खेसारी लाल और काजल राघवानी के अलावा रितु सिंह, अवधेश मिश्रा, महेश आचार्य और निशा झा भी लीड रोल में हैं.