होली पर अभिनेत्री शहनाज ट्रेजरीवाला खुद को कभी सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं. शहनाज ट्रेजरीवाला ने इस बात का खुलासा अपने फैन्स के साथ किया है. शहनाज का कहना है कि मैं होली के त्यौहार पर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती. इस मौके पर मुझे कई बार गलत ढंग से छूआ गया है. शहनाज ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे 'होली है' के नाम पर गलत ढंग से छूआ गया, कारण दिया गया 'होली है'. ऐसे में मैं 'होली' को लेकर उत्साहित नहीं हूं, मुझे माफ कीजिएगा. 'देल्ही बेल्ही' एक्ट्रेस ने कहा कि यह सब कुछ मानसिक आघात जैसा है. हालांकि इस बात के लिए मैं शर्मिंदा नहीं हूं. यह तो उनके लिए शर्मनाक है जो यह करते हैं.
साल 2014 में आखिरी बार शहनाज फिल्म मैं और मिस्टर राइट में नजर आई थीं. फिल्म कहानी थी एक ऐसी लड़की की जो खुद के लिए एक बेहतर इंसान की तलाश में निकली हैं. इस फिल्म से टीवी एक्टर बरुन सोबती ने फिल्मी पदार्पण किया था.
साल 2014 में अभिनेत्री शहनाज़ ने नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और अनिल अंबानी को खुला पात्र लिखा था जिन्होंने उन्होंने देश में बलात्कार के खिलाफ अपील की थी.