मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान के पास अगली फिल्म का चुनाव करने के लिए चार अच्छी स्क्रिप्ट हैं और उन्होंने एक ग्रुप इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने किसी खास प्रोजेक्ट पर ध्यान केंद्रित नहीं किया है लेकिन वह ऐसी फिल्म में काम कर सकते हैं जिसमें उनका किरदार दुबले-पतले व्यक्ति का हो.  आमिर खान ने ये भी कहा हैं कि वह एक महीने के भीतर यह निर्णय कर लेंगे कि वह कौन सी फिल्म कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वह फरवरी से किरदार के लिए सही रूप में आने के लिए फिर से अपना संतुलित आहार और वर्कआउट शुरू करेंगे. आमिर ने कहा कि अभी दो फिल्मों पर विचार चल रहा है और दोनों में ही मुझे पतला दिखना होगा.’’ ऐसी अफवाहें हैं कि आमिर ‘‘महाभारत’’ पर अपनी महत्वाकांक्षी श्रृंखला बना रहे हैं.

son of aamir khan

इसके बारे में पूछे जाने पर आमिर ने कहा, ‘‘मैंने कभी महाभारत की घोषणा नहीं की. आप सभी ने मान लिया कि मैं यह बना रहा हूं तो आप माने कि मैं नहीं बना रहा. जब मैं ऐसा कुछ बनाना चाहूंगा तो आपको जरूर बताऊंगा.’’ आमिर अपने आगामी प्रोडक्शन ‘‘रुबरु रोशनी’’ का प्रचार करने के लिए मीडिया से मुखातिब हुए थे. स्वाति चक्रवर्ती भटकल के निर्देशन वाली यह फिल्म दुख और माफ करने की असल जिंदगी की तीन कहानियों पर आधारित है.

आमिर ने कहा कि वह अपने बेटे जुनैद के फिल्मों में डेब्यू के लिए सही कहानी की तलाश कर रहे हैं लेकिन साथ ही उन्होंने जोर दिया कि जुनैद को इसके लिए स्क्रीन टेस्ट पास करना होगा. उन्होंने कहा कि उनके 26 वर्षीय बेटे की फिल्मों को लेकर पसंद उनके जैसे ही है लेकिन उन्हें कोई फिल्म साइन करने से पहले उस किरदार के लिए अपनी काबिलियत साबित करनी होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...