नशे में लिखा था ‘चार बोतल वोडका’ गाना, इंटरव्यू में किए हनी सिंह ने कई खुलासे

भारत के रैपर और पौपुलर सिंगर हनी सिंह का हर घर में बच्चाबच्चा फैन है. हनी सिंह की फैन फौलोइंग जबरदस्त है. उऩके चाहने वाले उनके सौंग सुनना पसंद करते हैं. हनी सिंह ही पहले ऐसे सिंगर हैं जो रैप को भारत में ले कर आए. लेकिन कुछ गानों को गाना हनी सिंह पर भारी पड़ गया. कई गानों पर बैन लगा. लेकिन उनके करियर से जुड़े कई ऐसी कंट्रोवर्सीज आज भी सुर्खियों में है.  

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह ने अपनी कंट्रोवर्शियल लाइफ की वजह से चर्चा में रहे हैं. पिछले कुछ सालों से हनी गलत कारणों की वजह से चर्चा में रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने नशे की लत और शादीशुदा जिंदगी पर बात की है. मीडिया से बातचीत में खुद हनी सिंह ने शादीशुदा जिंदगी के कई ऐसे किस्से सुनाएं जिस से उनके फैंस अनजान थे.

हनी सिंह ने इंटरव्यू में कहा कि शोहरत मिलने के बाद उनका दिमाग भटक गया था. वो हशीश का नशा करने लगे थे.

 हनी ने स्वीकारा कि कई नामीगिरामी लोगों ने उन्हें ड्रग्स की लत लगाई, जो उन्हें यह कह कर चिढ़ाते थे, “तू तो पंजाबी पुत्तर है, तू ये सब नहीं करता”मैंने कहा,  “लाओ करता हूं” और फिर धीरेधीरे उन का ड्रगएडिक्शन बढ़ता चला गया. हनी ने कहा, “मैं इतना ज्यादा नशा करने लग गया था कि हर वक्त हाई रहता था. मैंने एक लड़का जौइंट बनाने के लिए रखा था क्योंकि मुझे जौइंट बनाना नहीं आता था”.

उन्होंने आगे बताया कि वे नशे में इतने डूबे होते थे कि आसपास की कोई खबर नहीं रहती थी. उसी दौरान पत्नी शालिनी से भी दूर होते चले गए. बता दें कि हनी सिंह और शालिनी तलवार की शादी 23 जनवरी 2011 में हुई थी. साल 2021 में शालिनी ने हनी के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करते हुए तलाक की अर्जी लगाई थी. ढाई साल तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों को तलाक की मंजूरी दे दी थी.

हनी के अनुसार, “साल 2011 के आसपास मेरी शादी हुई थी. शादी के 9-10 महीने सब ठीक था लेकिन फिर सक्सेस से मेरा दिमाग घूम गया. माता-पिता, शालिनी मैंने किसी से कोई रिश्ता नहीं रखा. मैंने घर की तरफ देखना ही छोड़ दिया. मैं पैसे, पौपुलरेरिटी, एडिक्शन और लड़कियों में खो गया था”.

शराब की लत का चला था इलाज

शराब और ड्रग्स की लत की वजह से हनी सिंह बीमारियों का घर बन गए थे. वो ‘बायपोलर डिसऔर्डर’ के शिकार हो गए थे. इस बीमारी से बाहर निकलने के लिए शराब, ड्रग्स की लत छोड़नी पड़ीउ. सात साल तक इनका इलाज चला. अब जाकर वह ठीक हुए हैं. इंटरव्यू में बताया कि इस दौरान अक्षय कुमार, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण जैसे सेलेब्स उन का हालचाल लेते रहते थे.

शाहरुख खान ने गाने को बताया था बकवास

हनी सिंह ने यह भी बताया कि 2013 में चेन्नई एक्सप्रेस की रिलीज के बाद सिख समुदाय के लोगों ने उन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था और उन पर अश्लील गाने बनाने और सांस्कृतिक मूल्यों के नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था. ऐसे में वह गुस्से में थे और उन्होंने चार बोतल वोडका गाना लिखा और इसे लिखने के बाद उन्होंने शाहरुख खान को सुनाया था.

हनी सिंह ने कहा कि मैंने शाहरुख सर को गाना सुनाया और उन्होंने मुझसे कहा तू  पागल है,  यह क्या गाना बनाया है,  यह फ्लौप होगा, गलियां पड़ेगी तेरे को लेकिन मैंने ठान लिया था कि मैं इस गाने को गाऊंगा और रिलीज भी करूंगा’. हनी ने कहा कि मैंने सोच लिया था कि ये गाना मैं लोगों के नसों में घूसा दूंगा और हर कोई इसे गाएगा और इस पर नाचेगा.

इन गानों ने मचाई कंट्रोवर्सी

जब हनी सिंह ने ‘मैं हूं बलात्कारी’ गाना गाया था, तो जेल जाने की नौबत आ गई थी. जी हां, हनी सिंह पर मैं हूं बलात्कारीगाने को लेकर एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसे रद्द करवाने के मामले में उन्होंने कोर्ट का रुख किया था. इस गाने पर उन का केस चला था.  हनी सिंह साल 2019 में अपने गाने के लिरिक्स को लेकर विवादों में आए थे. यह गाना था- मखना. इस के लिरिक्स भी विवादित थे. जिसे लेकर हनी सिंह कंट्रोवर्सी में आएं.

हनी सिंह के गाने पर हौट डांस करती दिखीं भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला, वीडियो ने मचाया तहलका

भोजपुरी जगत की सबसे बोल्ड और हौट एक्ट्रेस में से एक नम्रता मल्ला का हर कोई दीवाना हैं. फैंस नम्रता के डांस वीडियोज और फोटोज को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही में उनका एक बोल्ड वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे डांस करती नजर आ रही है और फैंस उनकी फोटो पर कमेंट करते रुक नहीं रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata malla zenith (@namritamalla)


आपको बता दें कि नम्रता की इस वीडियो ने ये  साबित कर दिया है कि भोजपुरी की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में एक हैं. जिनका डांस देखने के लिए हर कोई बेताब रहता है.  जी हां, इस बात की गवाही उनक इंस्टाग्राम अकाउंट देता हैं. नम्रता का एक नया रील सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. लोग उनके हुस्न को देख फैन हो गए है.

एक्ट्रेस नम्रता मल्ला के विजुअल ट्रीट को देखने के बाद लोग उसे शेयर करने से रुक नहीं रहे हैं. इस वीडियो में नम्रता मूव्स देती हुई नजर आ रही हैं. खास बात तो ये है कि नम्रता इस वीडियो में किसी भोजपुरी गाने पर नहीं, बल्कि यो यो हनी सिंह के गाने पर मूव्स करती नजर आ रही हैं. ऐसा बोल्ड डांस लोगों की धड़कनें तेज कर रहा हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata malla zenith (@namritamalla)


बताते चले कि बीते कुछ सालों में नम्रता मल्ला काफी पॉपुलर हो गई हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाते हैं. नम्रता मल्ला को इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. बोल्डनेस के मामले में नम्रता मल्ला हर एक हसीना को टक्कर देती हैं.

Honey Singh पर पत्नी ने लगाया मारपीट का गंभीर आरोप, पढ़ें खबर

मशहूर पंजाबी सिंगर और रैपर हनी सिंह (Honey Singh) के खिलाफ उनकी पत्नी शालिनी सिंह तलवार (Shalini Talwar) ने घरेलू हिंसा और मारपीट का केस दर्ज करवाया है. शालिनी सिंह तलवार ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में ये केस दर्ज कराया है.

इस याचिका में शालिनी सिंह ने अपने पति हनी सिंह पर घरेलू हिंसा के अलावा यौन हिंसा, उनपर मानसिक अत्याचार करने और उसके साथ वित्तीय तौर पर धोखाधड़ी करने का भी आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- Imlie: अपनी बेटी मालिनी की जान लेगी अनु! अब क्या करेगा आदित्य

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

 

रिपोर्ट के अनुसार शालिनी सिंह की याचिका पर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने हनी सिंह के खिलाफ एक नोटिस जारी कर उन्हें 28 अगस्त तक पत्नी द्वारा लगाये गये सभी आरोपों का जवाब देने को कहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

 

बता दें कि हनी सिंह ने 2011 में शालिनी तलवार से शादी की थी. वे फिल्म ‘कॉकटेल’ में ‘अंग्रेजी बीट गाने से में मशहूर हुए थे, जिसके बाद उन्होंने कई हिट गाने गाकर फैंस के बीच काफी मशहूर हुए. ‘आज ब्लू है पानी पानी’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का गाना ‘लुंगी डांस’ भी सुपरहिट साबित हुआ था.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: क्या एक होंगे कार्तिक और सीरत? आएगा 5 साल का लीप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

 

ये भी पढ़ें- आदित्य को बचाने के लिए मालिनी ने खुद को बताया लीगल पत्नी तो Imlie ने उठाया ये कदम

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें