ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त मोड़ आया है शो इन दिनों हिट चल रहा है. शो टीआरपी रेस में भी आगे चल रहा है अबतक शो की कहानी अभिमन्यु के बेटे के आसपास घूम रही है प्रणाली राठौर औऱ हर्षद चौपड़ा स्टारर शो में अभिमन्यु के सामने अबीर का सारा सच सामने आने वाला है.जिसके बाद अभिमन्यु और अक्षरा की जिंदगी बदल जानी है. इस सच का असर अभिनव और आऱोही की जिंदगी पर पड़ेगा. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अभिमन्यु अबीर के हाथ पर पूजा का धागा बांधता है, जिससे गोयनका हाउस में हंगामा होता है। वहीं, अब अपकमिंग एपिसोड में अभिमन्यु के सामने अभिनव खुद ही सारा सच बोल देगा.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु और अभिनव शराब के नशे में एक पार्क में चले जाते हैं, जहां पर दोनों खूब मस्ती करते हैं. इस दौरान दोनों कभी एक दूसरे के साथ इमोशनल होते हैं, तो कभी खूब डांस करते हैं. आरोही और अक्षरा अपने-अपने घर पर दोनों के लिए परेशान हो रही होती है. ऐसे में अक्षरा तो अभिनव को ढूंढने निकल जाती है लेकिन आरोही रूही की वजह से नहीं जा पाती. इस बीच, शराब के नशे में अभिमन्यु अभिनव से पूछता है कि वह जूनियर को क्यों लेकर जा रहे हैं. इस पर अभिनव बोलता है कि उसे इस बात का दुख नहीं है कि वह एक डॉक्टर को मरीज से दूर कर रहा है. बल्कि दुख तो है कि वह एक बेटे को बाप से दूर कर रहा है.
View this post on Instagram
कहानी में आगे देखने के लिए मिलेगा कि जब अभिमन्यु और अभिनव यह बात कर रहे होते हैं तभी अक्षरा वहां पर पहुंच जाती है. हालांकि, वह कुछ सुन नहीं पाती. इसी वजह से वह परेशान होती है कि दोनों के बीच क्या बात हुई है. अक्षरा दोनों को खूब डांटती है और फिर अभिमन्यु को उसके घर छोड़ती है. यहां पर भी अभिमन्यु और अभिनव शराब के नशे में डांस करते हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में आगे देखने के लिए मिलेगा कि जब अभिमन्यु और अभिनव सुबह उठते हैं तो दोनों का सिर दर्द रहता है. तब अभिनव अक्षरा से माफी मांगती है. इस दौरान दोनों यह फैसला लेते हैं कि वह पुरानी बातें भूलकर सिर्फ अबीर पर अपना सारा ध्यान देंगे.