भोजपुरी एक्टर प्रिंस राजपूत और यामिनी सिंह फिल्म ‘ओमकारा’ के लिए पहुंचे ऋषिकेश

‘कोरोना’ महामारी का अंत नही हुआ है, मगर पूरे देश में ‘‘अनलाॅक 5’’ की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, परिणामतः कई फिल्मों की शूटिंग धीरे धीरे शुरू हो गयी है. ऐसे में भोजपुरी एक्टर प्रिंस सिंह राजपूत (Prince Singh Rajput) की फिल्म ‘‘ओमकारा’’ (Omkara) के दूसरे शिड्यूल की शूटिंग ऋषिकेश की रमणीय व खूबसूरत वादियो में शुरू हो गयी है. इसका पहला शिड्यूल कोरोना व लाॅक डाउन से पहले संपन्न हुआ था. इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी यामिनी सिंह (Yamini Singh) के साथ है. यामिनी सिंह (Yamini Singh) का किरदार इस फिल्म में काफी अलग है, जो कि दर्शकों के लिए आष्चर्य का केंद्र होगा.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों में धमाकेदार खलनायक के रूप में एंट्री मारने को तैय्यार हैं ये एक्टर, पढ़ें खबर

मूलतः लखनउ, उत्तर प्रदेश निवासी अभिनेत्री, फैशन डिजायनर और माॅडल यामिनी सिंह (Yamini Singh) ने 2019 में फिल्म‘‘पत्थर के सनम’’ में अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और अवधेश मिश्रा (Awadhesh Mishra) के साथ अभिनय कर फिल्मों में कदम रखा था. इसके बाद उन्होने ‘लल्लू की लैला’ में दिनेशलाल यादव (Dineshlal Yadav) तथा ‘‘छलिया’’ में अरविंद अकेला कल्लू के साथ अभिनय किया. उन्हे लंबाई में भोजपुरी फिल्मों की सबसे उंचे कद वाली अभिनेत्री माना जाता है.

अब वह पहली बार प्रिंस राजपूत (Prince Rajput) के साथ फिल्म ‘‘ओमकारा’’ (Omkara) कर रही हैं. इस फिल्म को लेकर यामिनी सिंह (Yamini Singh) बहुत उत्साहित है. वह कहती हैं-‘‘मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं. फिल्म निर्माता शिखा मिश्रा (Shikha Mishra) जी बहुत ही सुलझी हुईं फिल्म मेकर हैं. वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में साफ-सुथरी, संपूर्ण पारिवारिक फिल्म देना चाहती हैं. ताकि पूरा परिवार एक साथ बैठकर फिल्म देख सके.’’

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने ब्लू कलर की ड्रैस में शेयर की ग्लैमरस फोटोज, फैंस ने की जमकर तारीफ

मूलतः छपरा, बिहार निवासी भोजपुरी अभिनेता प्रिंस राजपूत 2013 से बौलीवुड से जुड़े हुए हैं. वह अब तक ‘‘ईगो प्रेम कथा’’, ‘‘हमार फर्ज’’, ‘‘जींस वाली भौजी’’, ‘‘मिशन पाकिस्तान’’ और ‘‘बिदाई 2’’ सहित दो दर्जन से अधिक फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं.

ज्ञातब्य है कि फिल्म निर्माता व अभिनेत्री शिखा मिश्रा ने अपने होम प्रोडक्शन हाउस ‘‘शिखा ग्लोबल एंटरटेनमेंट’’ के बैनर तले बनने वाली पहली भोजपुरी फिल्म ‘‘ओमकारा’’ का निर्माण भव्य पैमाने पर शुरू कर दिया है. इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में प्रिंस सिंह, रूपा सिंह और यामिनी सिंह की तिगड़ी दर्शकों को खूब रोमांचित करने वाली है. अपने नृत्य कौशल के लिए मशहूर चांदनी सिंह भी इस फिल्म में अपना जलवा बिखेरने वाली हैं. अन्य प्रमुख भूमिका में उमेश सिंह, देव सिंह और अमित शुक्ला अपने अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस गुंजन पंत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वर्कआउट वीडियो, फैंस ने की जमकर तारीफ

फिल्म की निर्मात्री शिखा मिश्रा, निर्देशक सुजीत कुमार सिंह, लेखक वीरू ठाकुर, संगीतकार ओम झा, ईपी अरशद शेख पप्पू हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें