सौंदर्य प्रतियोगिताओं में अपने सौंदर्य का जलवा दिखाकर विजयश्री हासिल करने के बाद बौलीवुड में कदम रखकर अपने अभिनय के बल पर लोगों के दिलों में जगह बना लेने वाली अभिनेत्रियों की कमी नही है. इन्ही अभिनेत्रियों में लारा दत्ता,ऐश्वर्या राय,प्रियंका चोपड़ा,सुस्मिता सेन आदि के नाम आते हैं.अब इन्ही अभिनेत्रियों के साथ अपना नाम जोड़ने आ गयी हैं सिम्रिथी बठीजा.
मूलतः सिंधी और महाराष्ट् के उल्हासनगर में जन्मी व पली बढ़ी सिम्रिथी बठीजा ने 2019 में टोक्यो,जापान में सपंन्न ‘‘मिस इंडिया इंटरनेशनल’’ का खिताब अपने नाम किया था. इतना ही नही सिम्रिथी बठीजा राष्ट्ीय स्तर की एथलिट भी हैं.सौंदर्य के इस खिताब के बाद उनके पास फिल्मों व म्यूजिक वीडियो के आफर आने लगे थे.
सिम्रिथी बठीजा ने कंटेंट प्रधान फिल्में करने का निर्णय कर कई फिल्में ठुकरायी. फिर सचित जैन निर्मित और हेमंत सरन निर्देशित पारिवारिक फिल्म ‘‘धूप छांव’’ से उन्होने बौलीवुड में अपने कैरियर की शुरूआत करने का निर्णय लिया,जो कि अब 4 नवंबर को पूरे देश के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है.
पिछले लगभग तीन दशक से बौलीवुड फिल्मों से पारिवारिक मूल्य व पारिवारिक रिश्तों की कहानियंा गायब हो गयी थीं.अब फिल्म ‘‘धूप छंाव’’ से कए बार फिर पारिवारिक मूल्यों व पारिवारिक रिश्ते की कहानी की शुरूआत हो रही है.खुद अभिनेत्री सिम्रिथी बठीजा कहती हैं-‘‘ फिल्म ‘धूप छंाव’ से बौलीवुड में कदम रखने की मूल वजह इसकी कहानी से रिलेट करना रहा. रिश्तों की जो अहमियत खत्म हो गयी थी,उस पर यह फिल्म बात करती है.
जब आप संयुक्त परिवार में या अपने परिवार के साथ रहते हैं,और आप बेवजह बाहर खुशियां तलाश रहे थे.फिल्म ‘धूप छांव’ में भाई,पति पत्नी के रिश्तों की बात की गयी है.यदि पति नही है तो पत्नी किस तरह की जिंदगी जी रही है,उसकी बात की गयी है.इसमें भावनाओं का सैलाब है.’’
फिल्म ‘‘धूप छंाव’’ के अपने किरदार के संदर्भ में सिम्रिथी बठीजा कहती हैं-‘‘मैने इसमें सिमरन का किरदार निभाया है.सिमरन शादी से पहले मेरी टाइप की लड़की है.उसका व्यक्तित्व काफी हद तक मेरे जैसा ही है.सिमरन महत्वाकांक्षी लड़की है,उसे सब कुछ करना है.वह ‘क्रेजी लव’ है.सिमरन पागल प्रेमी है.प्यार करेगी तो शिद्दत से करेगी.वह बहुत ही ज्यादा स्ट्ांग है.तो मैं भी ऐसी ही हॅूं. सिमरन अपने परिवार को कैसे हैंडल करती हैं,किस तरह अपने परिवार के लिए ताकत बनती है,उसी की कहानी है.परिवार के अंदर बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव घटित हो रहे
हंै,पर अकेले सिमरन सभी को ंसंभालती नजर आएगी.वह झगड़ने की बजाय हर चीज को संभाल रही है. उसके पास कुछ जिम्मेदारियंा हैं. वह सिर्फ अपने बच्चों को और अपने पति को सहारा देना चाहती.इस फिल्म में सिमरन के किरदार मंे कई शेडस हैं.कालेज गोइंग लड़की से शादीशुदा औरत, फिर मां और फिर शादी शुदा बच्चो की मंा तक का मेरा किरदार है.’’
सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने के बाद सिम्रिथी बठीजा की यह पहली फिल्म है.इसके अलावा वह शांति चंद्रा के निर्देशन में तमिल फिल्म कर रही हैं.वह कहती हैं-‘‘मुझे अभिनय करना है.मैं फिल्म के साथ वेब सीरीज भी करना चाहूगी.मगर मैं बेहतरीन कहानियों व किरदारों को ही महत्व दॅंूगी.’’