दिल्ली पुलिस को बीते साल जून से सितंबर माह के बीच कुछ अज्ञात महिलाओं द्वारा उन की न्यूड तसवीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने की शिकायतें मिली थीं. उस सिलसिले में दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक औपरेशन यूनिट (आईएफएसओयू) ने 25 फरवरी, 2022 को एक 33 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया था. उस पर कथित तौर पर महिलाओं के फरजी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने और उन की स्पष्ट न्यूड तसवीरें पोस्ट करने का आरोप लगा था.
पुलिस ने तहकीकात में पाया कि युवक ने करीब 200 महिलाओं की 4,000 न्यूड तसवीरें सोशल साइट के अकाउंटों और पोर्न साइटों पर पोस्ट किए हैं. आरोपी की पहचान नोएडा निवासी मोहित शर्मा के रूप में हुई, जिस के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमबीए की डिग्री थी. यहां तक कि वह एक बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी में मार्केट रिसर्च एनालिस्ट रह चुका था.
पुलिस पूछताछ में पता चला कि उस ने खुद को एक रूसी पत्रिका के संपादक के रूप में पेश किया था और महिलाओं को अपना चेहरा छिपा कर साफ तसवीरें साझा करने के लिए धोखा दिया था.
उस ने उन में से कुछ तसवीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी थीं और उन्हें पीडि़तों के रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ साझा कर दी थीं. उन में नाबालिगों की तसवीरें भी थीं.
डीसीपी (आईएफएसओयू) के.पी.एस. मलहोत्रा ने बताया कि उस तक पहुंचने के लिए उन्हें तकनीकी सहारा लेना पड़ा. पहले इंस्टाग्राम अकाउंट के आईपी पते को ट्रैक किया गया, जिस से नोएडा में एक घर की ब्रौडबैंड वाईफाई सर्विस का पता लगा और अंतत: आरोपी तक पहुंचने में उन्हें सफलता मिली.
पुलिस के अनुसार यह मामला तब सामने आया, जब पिछले साल दिल्ली की रिया नाम की एक महिला ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई. उस ने आरोप लगाया कि किसी ने ‘आर्कुडनेस’ नाम से एक फरजी इंस्टाग्राम अकाउंट बना रखा है और उस की नग्न तसवीरें पोस्ट कर दी हैं.
साथ ही उसे अकाउंट से धमकी भी मिली है कि वह उस की तसवीरें साझा कर देगा. इंस्टाग्राम अकाउंट में रिया की इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो भी लगी थी.
दरअसल, रिया ने लगभग जून 2021 के महीने में एक इंस्टाग्राम अकाउंट, ‘मारिया’ से पहली बार संपर्क किया गया था, जो एक ‘रूसी’ पत्रिका की महिला संपादक थी. मारिया ने उस की बगैर चेहरे वाली नग्न तसवीरों की मांग की थी.
मारिया ने कहा था कि उन की तसवीरें अंडरगारमेंट के विज्ञापन के साथ इस्तेमाल की जाएंगीं. इस के बदले में उस ने डालर में पैसे देने का औफर दिया था. उस के बाद रिया ने अपनी डिफरेंट पोज की कुछ न्यूड और लिंगरी में सेमी न्यूड तसवीरें उसे पोस्ट कर दी थीं.
तसवीरें देख कर मारिया ने उस के शरीर की सुंदरता, मांसलता लिए सुडौल टांगें, बाहें, स्तनों के उभार और कमर के कटाव की बहुत तारीफ की थी. साथ ही यह भी पूछा कि इतनी खूबसूरत तसवीरें किस ने खींची थीं.
तब रिया ने उसे बताया कि सारी तसवीरें उस की बहन ने क्लिक की हैं, तब मारिया ने बहन की तसवीरें भेजने के लिए भी प्रेरित किया. रिया ने बहन की भी कई तसवीरें भी पोस्ट कर दीं.
उस के थोड़े दिनों बाद ही रिया और मारिया का संपर्क टूट गया. किंतु करीब 7 महीने बाद एक अन्य यूजर ने रिया से संपर्क किया और ऐसी दूसरी तसवीरें भेजने का दबाव बनाया. ऐसा नहीं करने पर उसे पहले की तसवीरें सोशल मीडिया में सार्वजिनक करने की धमकी दी. यानी कि उसे पहले की तसवीरों के साथ ब्लैकमेल किया गया.
इस बार उस से अलगअलग पोज में कुछ वैसे सामानों का इस्तेमाल करते हुए न्यूड वीडियो मांगी गई, जो सामान्य तौर पर विदेशी पोेर्न साइटों के वीडियो में प्रोफेशनल पोर्न स्टार पर फिल्माए जाते हैं. जब उस ने ऐसा करने से मना कर दिया, तब उस की न्यूड तसवीरें दोस्तों और परिवार के सदस्यों के फेसबुक पर भेज दीं.
इस शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस को टेक्नोलौजी की आड़ में छिपे अपराधी तक पहुंचने में शुरुआती सफलता नहीं मिल पाई. किंतु इंस्टाग्राम और हौटमेल से डिजिटल चिह्नों के तौर पर रजिस्ट्रैशन का विवरण जुटाने के बाद पुलिस ने आरोपी मोहित शर्मा नाम के युवक को दबोच लिया.
पुलिस के अनुसार, मोहित ने शुरू में इस मामले में शामिल होने से इनकार कर दिया था और दावा किया कि उस का वाईफाई कनेक्शन किसी ने हैक कर लिया था. इस की वह पुलिस में शिकायत भी कर चुका है.
उस के मोबाइल और लैपटौप पर कोई ठोस सबूत नहीं मिलने पर पुलिस ने डिलीट किए गए डेटा को निकालने के लिए राष्ट्रीय साइबर अपराध फोरैंसिक प्रयोगशाला में फोरैंसिक विश्लेषण के लिए भेज दिया.
जब उस की जांच की परतें खुलने लगीं, तब आरोपी का निशाना बनी दूसरी सैकड़ों महिलाओं की हजारों न्यूड तसवीरें मिलीं. उन में पीडि़ता रिया की तसवीरें भी शामिल थीं.
बताते हैं कि मोहित ने महिलाओं की न्यूड तसवीरें और वीडियो न केवल पोर्न वेबसाइटों को बेचे, बल्कि उन की तसवीरों के जरिए ही उसे अधिक से अधिक वीडियो बना कर भेजने के लिए ब्लैकमेल भी किया.
उस के खिलाफ सितंबर, 2020 में स्थानीय पुलिस में और बाद में जून, 2021 में दिल्ली पुलिस साइबर सेल में औनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई थी.
मोहित पर धारा 66 सी आईटी अधिनियम, 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी के लिए सजा) भारतीय दंड संहिता और पोक्सो अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे.