मेरी हाल ही में शादी हुई है, पत्नी को किस तरह सैक्स में खुश करूं ?

सवाल 

मेरी उम्र 28 साल  है. मैं मेरठ का रहने वाला हूं. मेरी शादी छह महीने पहले हुई है. मेरी वाइफ मुझे बहुत पसंद है हम दोनों की शादी एक दूसरी की पसंद से हुई है. लेकिन, मैं सेक्सशुल रिलेशन को  लेकर थोड़ा परेशान हूं कि मैं शादी के बाद अपनी वाइफ के साथ  कैसे सैक्स करूं, कैसे उसे सैक्स से संतुष्ट करूं, कैसे मैं एक हेल्दी और हैप्पी सेक्सशुल रिलेशन बनाए रखूं. ये मुझे समझ नहीं आ रहा है. बताइए मैं सैक्स में किस तरह अपनी वाइफ को खुश करूं?

 जवाब

यह सुनकर अच्छा लगा कि आप अपनी वाइफ को पसंद करते है और आप दोनों ने ही एक दूसरे को पसंद करके शादी की है. लेकिन शादी के बाद सैक्स लाइफ के लिए परेशान होना लाजमी है. ये शायद हर मर्द को शादी से पहले परेशान करने वाली बात ही है. आप चाहते है कि आप शादी के बाद अपने सेक्सशुल रिलेशन को खुशियों से भरना तो इसके लिए कुछ टिप्स है जिन्हे अपना कर आप अपनी वाइफ को सैक्स से खुश कर सकते है. सैक्स एक ऐसी क्रिया है जो आपको अंदरूनी खुशी के साथ साथ बाहरी खुशी भी देती है.

जिसकी सैक्स लाइफ खुशियों से भरी है. उनका जीवन भी खुशी से भरा होता है क्योंकि शादी के बाद सैक्स लाइफ हेल्दी और हैप्पी होना जरूरी होता है. आप चाहे तो डायरेक्ट सैक्स भी कर सकते हैं लेकिन इससे आपकी वाइफ सैक्स का भरपूर आनंद नहीं ले पाएंगी, इसके लिए जरूरी है कि आप पहले सेक्सी और रोमांटिक बातें करना शुरु करें. आपको सैक्स की शुरुआत कब करनी है, यह उनके बदलते रोमांटिक मूड के साथ समझ में आ जाएगा.

फोरप्ले करें

जिस दिन भी आप सैक्स करते है उससे पहले सैक्सी बाते अपनी वाइफ के साथ जरूर करें. इसके साथ साथ आप फोरप्ले करना बिलकुल न भूलें. सैक्स का पहला चरण यही है कि आप पहले अपनी वाइफ के साथ फोरप्ले करें. इसके बाद ही आगे कुछ करने की कोशिश करे. इससे आपकी वाइफ सैक्स का पूरा आनंद ले पाएंगी. फोरप्ले में किसिंग, हगिगं और छेड़छाड़ जैसी चीजे आप कर सकते है.

सिर्फ सैक्स पर ही फोकस न करें

बीवियों को खुश और संतुष्ट रखने का यह भी तरीका है कि आप सिर्फ सैक्स पर ही फोकस न करें बल्कि उनके साथ प्यार भरी बातें भी करें, औफिस से आने के बाद उन्हे अटेंशन दें, उनसे दिनभर के बारे में पूछे, उनके अच्छे काम की सराहना करें.  इसके बाद ही सैक्स के बारे में सोचे क्योंकि पत्नियों को पति का अटेंशन ज्यादा चाहिए होता है.

ओरल सैक्स करें

सैक्स में पत्नी को खुश करने के लिए कभी कभी ओरल सैक्स भी जरूरी होता है, हालांकि कई जगह कहा गया है कि ओरल सैक्स हेल्दी नहीं होता है, लेकिन सैक्स में पूरी तरह संतुष्टी के लिए ओरल सैक्स करना भी जरूरी हो जाता है. इसलिए ऐसा करने से आपकी पत्नी खुश होगी, तो ओरल सैक्स करना न भूलें. यह आप दोनों को करीब लगाएगा और एकदूसरे की जरूरतों को समझने में भी मदद करेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें