बाइक, बस और मेट्रो में खुल्लमखुल्ला चोंच लड़ाना पड़ा भारी, कपलपुलिस आमनेसामने

हमारी तेजतर्रार और हमेशा जगी रहने वाली दुनिया में, एक चीज ऐसी है जो कभी आराम नहीं करती, सोशल मीडिया. यह सोशल मीडिया का जादू ही है कि वह आप को दुनिया की हर जानकारी से ले कर, चुटकी में सब कुछ परोस देता है. लेकिन, जहां यह प्लेटफौर्म ज्ञान का भंडार है, वहीं यह प्राइवेट मोमेंट्स को कैप्चर, टेलीकास्ट और वायरल भी कर सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


अब आप सोच रहे होंगे कि ये कौन सी ‘सोशल हरकतें’ हैं, तो भई, ये हरकतें हैं पब्लिक प्लेस पर कपल्स के बीच होने वाली ‘खुल्लमखुल्ला आशिकी’. भारत के यूथ की बात करें तो ये देश का सब की प्रौब्लम हैं ही, साथ ही ‘प्राइवेट मोमेंट्स को पब्लिक प्लेस पर लाना’ इन की नई हौबी बन चुकी है.

जहां कभी पार्क और गार्डन ही प्रेमी जोड़ियों के मिलने का ठिकाना हुआ करते थे, वहीं अब मेट्रो, बस, औटो और ओला ऊबर इन की ‘रोमांटिक प्लेस’ बन गई हैं. आप सोच रहे होंगे कि “अरे, इस में नया क्या है?” लेकिन जनाब, ये प्रेम की पेंगें अब सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों का नया सितारा बन चुकी हैं.

मेट्रो में मस्ती, पुलिस की गस्ती

दिल्ली मेट्रो, जहां एक ओर लोगों के लिए सस्ती और सुविधाजनक सवारी है, वहीं कुछ कपल्स के लिए ये ‘रोमांस का रूम’ बन चुकी है. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि दिल्ली की मेट्रो ‘ओयो रूम’ बन चुकी है. Society

हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि एक कपल मेट्रो की सीट पर बैठा इतना मगन था कि आसपास बैठे लोगों का भी ख्याल नहीं किया. पहले हाथ पकड़ना, फिर गले लगा, और आखिर में पब्लिक के सामने ही किस किया. भई मामला यहीं नहीं रुका, आगे वो हुआ जिसे सेंसर कहा जाता है– ऐसा लगा मानो मेट्रो के कोच का टिकट नहीं, बल्कि प्यार का परमिट लिया हो.

जब बीच सड़क बनी लव लेन

सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ में लोग न जाने क्याक्या कर गुजरते हैं. बाइक पर स्टंट करना, हाईवे पर चलती गाड़ियों में रोमांस करना, यह सब तो पुरानी बात हो गई. अब तो लोग बीच सड़क पर भी ‘लव स्टोरी’ शूट करने लगे हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिस में एक कपल बाइक पर जा रहा था और पीछे बैठी लड़की ‘राइड’ से ज़्यादा ‘राइडर’ का आनंद ले रही थी. यह आनंद इतना बढ़ गया कि ड्राइवर साहब ने बीच सड़क पर बाइक चलातेचलाते अपनी मोहतरमा को किस कर डाला. किस भी कतई जानलेवा. अगर बाइक का हैंडल इधरउधर होता तो किस जानलेवा होती ही.

पार्क में प्यार, पब्लिक में तकरार

सोशल मीडिया ट्रेंड्स की बात करें, तो यह किसी जंगल की आग से कम नहीं. कब, कौन सी वीडियो वायरल हो जाए, कोई नहीं जानता. इसी कड़ी में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिस में एक कपल पार्क की हरी घास पर प्यार की बारिश कर रहा था. खुलेआम एकदूसरे को किस करते और लिपटालिपटी करते ये प्रेमी जोड़ा न जाने क्या सोच रहा था, लेकिन वीडियो वायरल होते ही लोगों में गुस्सा भड़क गया. और क्यों न हो, आखिरकार ये पब्लिक प्लेस जो है, कोई बेडरूम तो नहीं.

बस में प्यार की बेबसी

पार्क, मेट्रो, और बाइक के बाद अब बारी आती है बसों की. सार्वजनिक स्थलों पर प्यार का प्रदर्शन अब बसों तक भी पहुंच चुका है. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में एक कपल बस की पिछली सीट पर ऐसे लिपटा हुआ था, मानो वह उन की निजी जगह हो. लोग बैठेबैठे देख रहे थे, लेकिन इन कपल्स को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को भी हरकत में आना पड़ा.

पब्लिक में पिंग, प्राइवेट में पुलिस की रिंग

बात सिर्फ मेट्रो, बस, या बाइक तक सीमित नहीं है. यह ‘प्राइवेट पब्लिक रोमांस’ आजकल की युवा पीढ़ी का नया ‘ट्रेंड’ बन गया है. लेकिन हकीकत यह है कि यह प्यार का प्रदर्शन अकसर भारी पड़ता है. आखिरकार, सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह की हरकतें न सिर्फ अश्लीलता को बढ़ावा देती हैं, बल्कि यह कानूनी रूप से भी अपराध है. चाहे दिल्ली की मेट्रो हो, मुंबई की लोकल, या फिर किसी शहर का पार्क – ‘रोमांस’ करने के लिए सही जगह का चुनाव करना न सिर्फ आप के रिश्ते बल्कि समाज के लिए भी बेहतर है.

तौबा तौबा गानें पर वायरल हुआ गांव की भाभी का वीडियो, इन लड़कियों का डांस देखा क्या

Social Media एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जहां हर तरह क वीडियो और अजीबो-गरीब वीडियोज शेयर होते रहते है. कभी फन्नी तो, कभी हैरान कर देने वाले वीडियोज. आप सोशल मीडिया पर अक्सर देखते रहते होंगे. इन वीडियोज में कभी तो कोई अपना टैलेंट दिखाता है तो कोई इन वीडियोज से रातोंरात संसेशन बन जाता है. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

ऐसा ही कुछ गांव-देहात की औरतें करती है जो छोटे कस्बों से होने की वजह से खुद को सोशल मीडिया पर चमकाने के लिए अपनी वीडियोज शेयर करती रहती है. ऐसा ही इन दिनों गांव की एक भाभी का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वक्की कौशल का गाना तो आप लोगों ने खूब सुना होता.

VIRAL VIDEO 1

जी हां, बात कर रहे है तौबा-तौबा गानें की, जिस गानें पर एक गांव की शादीशुदा महीला जमकर कमर हिलाते हुए नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर इसे गांव की भाभी बताया जा रहा है, जो तौबातौबा गाने पर डांस कर रही है. इससे ये पता चलता है कि शहर ही नहीं गांव में भी अब लोग विक्की कौशल के गाने तौबा तौबा के दीवाने हुए जा रहे हैं. वीडियो में महिला अपने दो बच्चों के साथ तौबा तौबा गाने पर ठुमके लगाती दिख रही है. Society

वायरल वीडियो में महिला के सिर पर खतरनाक डांस का भूत सवार है. महिला के मूव्स ने इंटरनेट पर तबाही ला दी है. डांस करती महिला को देखकर आपको लगेगा कि आप किसी विश्व सुंदरी का डांस देख रहे हैं. अपने तौबा तौबा के नशे में खोई हुई महिला को ये भी होश नहीं है कि उसके आस पास क्या हो रहा है, बस बौडी पर डांस और दिमाग में उसके वायरल होने का भूत सवार है.

VIRAL VIDEO 2

जैकलीन का सुपहिट गाना Yimmy Yimmy  गाना तो आपने जरूर सुना होगा. ये गाना काफी चर्चा में था. जिसमें काफी सारे लोग रील्स और वीडियो भी बनाएं गए हैं. ऐसा ही एक वीडियो गांव की आंटी का काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे मजेदार डांस करती नजर आ रही हैं. लोग इस वीडियो को देखने के बाद लोट-पोट हो गए है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

VIRAL VIDEO 3

सोशल मीडिया पर  इन सब वीडियो के अलावा एक और फनी वीडियो भी वायरल हुआ था. इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया था. इसमें एक लड़की डांस के लिए घर के गैस सिलेंडर पर चढ़ जाती है. म्यूजिक बजकर जैसे ही डांस शुरू करती है बैलेंस खो देती है. फ्रेम में कैद हुआ आगे का नजारा हर किसी को हंसने पर मजबूर कर रहा है. इस वीडियो को खूब शेयर किया गया.

यह वीडियो गांव से जुड़ा हुआ है. वीडियो की शुरुआत में ही लड़की फ्रेम में दिखाई देती है. उसका मूड कुछ यूनिक डांस करने का होता है. फटाफट म्यूजिक लगाकर वो एक सिलेंडर पर चढ़ जाती है. फिर म्यूजिक की बीट पर ठुमकना शुरू कर देती है. कई सेकेंड तक उसका डांस चलता रहता है. मगर कुछ ही देर बाद उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो सीधा सिलेंडर के साथ नीचे धड़ाम हो जाती है. इस तरह यूनिक डांस के चक्कर में लड़की बुरी तरह गिर जाती है.

इस तरह के वीडियो कंटेंट बनाने से आपको बचना चाहिए. इस तरह के वीडियो आपको और समाज दोनों को गलत दिशा में ले जाता है. वीडियो मस्ती भरे और टैलेंट से भरे अच्छे लगते है लेकिन इस तरह के वीडियो आपको और दूसरों के लिए नुकसान से भरे है. हालांकि वायरल वीडियो तौबा तौबा गाना खूब है. इस वीडियो को देख आपका मनोरंजन हो सकता है, लेकिन सिलेंडर पर चढ़कर डांस करने वीडियो से आप सतर्क रहें. 

सेल्फी लेने आए फैन का Ranbir Kapoor ने फेंका फोन! Shocking वीडियो देख गुस्से में दिखे लोग

रणबीर कपूर अक्सर ही अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते है उनका स्टाइल सभी को काफी पसंद आता है इतना ही नहीं, रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है औऱ वीडियो , फोटो शेयर करते रहते है हाल ही रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे देख लोग गुस्से में आ गए है जी हां, सोशल मीडिया पर रणबीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो फैन को फोन फैकतें नजर आ रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

जी हां, रणबीर का इस तरह का वीडियो पहली बार वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस डर गए है कि आखिर उन्होने ऐसा क्यो किया है, वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे एक फैन अपना फोन लेकर उनके साथ सेल्फी ले रहा  है लेकिन फोन में सेल्फी किल्क नहीं हो रही है जिस वजह से वो दो-तीन बार सेल्फी लेने की कोशिश करता है लेकिन इतने में ही रणबीर कपूर फैन से फोन ले लेते है और फोन को पीछे फैंक देते है. हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चला है कि रणबीर कपूर को ये वीडियो कोई प्रमोशन वीडियो या फेक वीडियो है.

गौरतलब है कि, यह पहली बार नहीं है जब इस तरह के प्रमोशनल गिग ने सुर्खियां बटोरी हैं. हाल ही में, अनुष्का शर्मा ने बिना उनकी अनुमति के उनकी तस्वीरों का उपयोग करने के लिए एथलेटिक ब्रांड प्यूमा की खिंचाई करते हुए एक वीडियो भी साझा किया. लेकिन बाद में पता चला कि वह अब उनकी ब्रांड एंबेसडर हैं.

रणबीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो, आखिरी बार अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में पत्नी आलिया भट्ट के साथ देखा गया था. उनके पास लव रंजन द्वारा लिखित श्रद्धा कपूर के साथ तू झूठी मैं मक्कार है.एक्टर हाल में रश्मिका मंदाना के साथ एनिमल की शूटिंग कर रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें