अमिताभ ने जया के साथ बनाया ऐसा वीडियो कि फैंस हुए खुश-देखें वीडियो

बॉलीवुड के शंहशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को कौन नहीं जानता है उनकी एक्टिंग, शूट, डांस को हर कोई दिवाना है इसिलए ऐसा कभी नहीं होता है कि वो सुर्खियों में ना रहते हो, हाल ही में अमिताभ बच्चन अपनी एक वीडियो को लेकर चर्चा में है. जिसमे वह अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे है लोगों को ये वीडियो काफी मजेदार लग रहा है. लोग इस पर जमकर कमेंट बरसा रहे है. देखने वाले अमिताभ की हिम्मत बता रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

आपको बता दें, कि अमिताभ बच्चन ऐसे एक्टर है जो हमेशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है.चाहे वह उनका ब्लॉग हो या इंस्टाग्राम और ट्विटर. हर जगह अमिताभ बच्चन अपनी वीडियो और फोटो अपलोड़ करते दिखते है ऐसा ही हाल में उन्होने एक वीडियो रिकॉर्ड किया है. जिसमें फैंस मजेदार कमेंट्स करते दिख रहे है. अमिताभ बच्चन ये वीडियो सेट से रिकॉर्ड किया है. जिसमें जया बच्चन पहले काफी सीरियस नजर आ रही है. लेकिन जब बिग बी मोबाईल उनके पास ले जाते है तो वह स्माइल करती है. वही, ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘ काम पर’.

इस वीडियो के कॉमेंट्स सेक्शन में बिपाशा बसु, नव्या नंदा, श्वेता बच्चन, मौनी रॉय सहित कई जाने-माने सितारों ने प्यार बरसाया है. वहीं, एक फैन ने लिखा, ‘सिर्फ अमित जी के पास ही जया जी को क्लिक करने की हिम्मत है. दूसरे ने कॉमेंट किया, ‘आपकी बीवी कभी-कभार ही मुस्कुराती हैं. वो आप हैं, जो उनके चेहरे पर स्माइल ला सकते हैं.’ अन्य ने लिखा, ‘मैंने कभी भी उनके गुस्से वाले चेहरे पर खुशी या मुस्कान नहीं देखी.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaya Bachchan (@jaya_bachchan_)

अमिताभ बच्चन ने 3 जून 1973 को जया बच्चन से शादी की थी. 70 के दशक के दौरान अमिताभ बच्चन का नाम रेखा से जोड़ा गया था. दोनों ने ‘दो अनजाने’, ‘खून पसीना’, ‘गंगा की सौगंध’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था. हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को खुले तौर पर स्वीकार नहीं किया.

एक मनुवादी ने मोदी के किएधरे पर पेशाब फेरा

यह सब अचानक नहीं हुआ है और न ही प्रवेश शुक्ला नाम का ब्राह्मण नौजवान सिर्फ शराब के नशे में था, बल्कि उस के दिलोदिमाग पर तो सनातन धर्म, धर्मग्रंथों और हिंदू राष्ट्र का नशा ज्यादा था, जिसे बेइंतिहा नफरत की शक्ल में एक वीडियो के जरीए अब दुनिया देख रही है. इस पर भी हैरत की बात यह है कि इस घटिया हरकत पर एतराज भी एक सियासी रस्म के तौर पर जताया जा रहा है मानो विश्वगुरु बनने का रास्ता दलितों, आदिवासियों, औरतों और मुसलमानों से नफरत करने और उन्हें सताते रहने के ‘धर्म टोल’ से हो कर ही जाता है.

मध्य प्रदेश के आदिवासी जिले सीधी के वायरल हुए इस वीडियो में एक नौजवान दूसरे नौजवान के चेहरे पर पेशाब करता नजर आ रहा है. कुबरी गांव के रहने वाले इस ब्राह्मण नौजवान का नाम प्रवेश शुक्ला है, जो पेशाब करते समय एक हाथ कमर पर रखे हुए है और दूसरे हाथ से बड़ी बेफिक्री से सिगरेट भी फूंक रहा है.

पीड़ित नौजवान कोई खिलाफत नहीं कर पा रहा है. हालांकि वह प्रवेश शुक्ला की पेशाब को चरणामृत की तरह भी नहीं ले रहा है, इसलिए उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त यानी पागल भी कहा जा रहा है.

इस वीडियो पर बवाल मचना कुदरती बात थी, क्योंकि इस तरह की हैवानियत वाली हरकत अब कम देखने में आती है, नहीं तो दबंग सवर्ण अभी भी पुराने तरीकों से ही नीची जाति वालों को सताने में ज्यादा भरोसा करते हैं, क्योंकि उन में पकड़े जाने, जुर्म साबित होने और कानूनन सजा होने का जोखिम कम रहता है. इस के बाद भी कोई दिन ऐसा नहीं जाता, जिस में वंचित समाज को सताने की 2-4 खबरें न आती हों.

सीधी के वीडियो को सभ्य समाज पर कलंक और भोलेभाले आदिवासियों की बेइज्जती बताने और मानने वालों को इस कट्टर और घटिया सोच की वजह या जड़ पहले समझ लेनी चाहिए कि वह दरअसल ‘रामचरितमानस’ है, जो बिना किसी लिहाज या लागलपेट के छोटी जाति वालों से नफरत करने का संदेश देती है. प्रवेश शुक्ला जैसे कई नौजवान तो उसे अमल में लाते हैं, परवाह उन्हें भी समाज, संविधान या कानून की नहीं रहती.

कौन हैं कोल आदिवासी

पीड़ित नौजवान कोल आदिवासी समुदाय का है. इस जाति के आदिवासी आमतौर पर भूमिहीन हैं और लोहे को गलाने और उस का सामान बनाने का काम करते रहे हैं. कुछ लोग बांस के आइटम भी बनाने लगे हैं.

विंध्य इलाके के रीवा जिले का बरदीजादा इलाका इन का उत्पत्ति या मूल स्थान माना जाता है. यहां से होते ये लोग झारखंड और ओडिशा तक फैल गए हैं.

झारखंड में संथाली और मध्य प्रदेश में कोली भाषा बोलने वाले इस मेहनती समुदाय की माली हालत कभी ठीक नहीं रही. खाली समय में ये मजदूरी करने विदेश यानी बड़े शहरों की तरफ पलायन कर जाते हैं. झारखंड के गिरिडीह और देवधर के अलावा दुमका जिले में इन की आबादी सब से ज्यादा है.

इन लोगों के हिंदुओं से अलग रीतिरिवाज और खुद के अपने देवीदेवता हैं. ये देवीदेवता हैं काली माता और सिंगबोगा. अब कुछ पढ़ेलिखे कोल हिंदू मंदिरों में भी जाने लगे हैं, क्योंकि इन के पास चढ़ाने को पैसा होता है, इसलिए इन्हें यह सहूलियत पंडेपुजारियों ने दे रखी है.

कोल समुदाय के 12 गोत्र होते हैं, जिन में मुर्मू के अलावा सोरेन, मरांडी, किस्कू खास हैं. धर्मग्रंथों में भी इन का जिक्र मिलता है, लेकिन किस अंदाज और हैसियत से, इसे इस दोहे से समझिए, जिस से प्रवेश शुक्ला ने समझा और ज्यादातर सवर्ण भी इस तरीके से ही समझते हैं.

तुलसीदास द्वारा लिखी गई ‘रामचरितमानस’ के ‘उत्तरकांड’ के दोहा संख्या 99 (3) में कहा गया है :

‘जे बरनाधम तेलि कुम्हारा. स्वपच किरात कोल कलवारा.’

मतलब तेली, कुम्हार, चांडाल, भील और कोल, कलवार आदि बेहद नीच वर्ण के लोग हैं.

गरमाई सियासत

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. ऐसे में भाजपा को प्रवेश शुक्ला की इस मनुवादी हरकत से तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि वह उस के विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि रहा है. हालांकि केदार शुक्ला सरासर झूठ बोलते हुए इस बात को नकारते रहे, लेकिन जल्द ही उन का आरोपी को दिया नियुक्तिपत्र भी वायरल हो गया. यह भी सामने आया कि वह भाजपा का पदाधिकारी भी है.

जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सहित दूसरे छोटेबड़े कांग्रेसियों ने इस पर हल्ला मचाया, तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रवेश शुक्ला के खिलाफ एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए. गिरफ्तारी के बाद थाने जाते समय भी प्रवेश शुक्ला के चेहरे और चालढाल की ठसक देखने के काबिल थी मानो उस ने इनसानियत को शर्मसार करने वाला गुनाह नहीं, बल्कि ‘रामचरितमानस’ में लिखे मुताबिक पीड़ित को नीच वर्ण का साबित कर दिया है. इस बाबत तो उसे सजा के बजाय इनाम मिलना चाहिए, क्योंकि भगवा गैंग के हिंदू राष्ट्र में होना यही है.

मध्य प्रदेश के आदिवासी इलाकों में भाजपा की सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उस ने पूरा जोर 30 फीसदी आदिवासी वोटों को लुभाने में लगा रखा है. प्रधानमंत्री नरेंद मोदी 1 जुलाई, 2023 को शहडोल के आदिवासियों के बीच खाट लगा कर बैठे हुए आदिवासियों की बदहाली के बाबत कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कोस रहे थे. और तो और उन्होंने आदिवासी इलाकों की जानलेवा बीमारी सिकल सैल एनीमिया का जिम्मेदार भी कांग्रेस को ठहरा दिया, जबकि डेढ़ साल का अरसा छोड़ दें, तो पिछले 20 साल से भाजपा सत्ता में है और उस ने आदिवासियों और सिकल सैल एनीमिया के लिए क्या किया, यह सवाल अब इस पेशाब कांड के बाद पूछना बेमानी है.

यह हुआ भाजपा राज में भाजपा राज में दलित, आदिवासियों पर जोरजुल्म के मामले लगातार बढ़े हैं, जिस से अदिवासी समुदाय उस से खफा है. इस ताजा मामले ने तो उस आग में घी डालने का ही काम किया है.

छिंदवाड़ा के एक भाजपा कार्यकर्ता का नाम न छापने की शर्त पर कहना है कि सीधी पेशाब कांड ने मोदी और शिवराज के किएधरे पर पेशाब फेर दिया है. अब हम आदिवासियों से क्या खा कर और किस मुंह से वोट मांगेंगे? क्या यह कह कर कि आओ हमें वोट दो, हम तुम्हें पेशाब देंगे?

यह हकीकत राष्ट्रीय अपराध रिकौर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी के आंकड़े भी बयां करते हैं कि साल 2018 में दलित, आदिवासियों के साथ हुई प्रताड़ना के 4,753 मामले दर्ज किए गए थे, जिन की तादाद साल 2019 में 5,300 हो गई थी और फिर साल 2021 में ऐसे दर्ज मामलों की तादाद 6,899 हो गई थी. इस तरह दलितआदिवासी समाज को सताने के मामले में मध्य प्रदेश टौप पर बना हुआ है.

हिंदुत्व है वजह

उम्मीद है कि मध्य प्रदेश में यह जगह शायद ही कोई दूसरा प्रदेश छीन पाएगा, क्योंकि यहां खासतौर से आदिवासियों पर जोरजुल्म करने की छूट और लाइसैंस मिले हुए हैं. ज्यादातर मामलों में हिंदूवादी ही आरोपी पाए गए हैं. सिवनी जिले के गांव सिमरिया की मौब लिंचिंग इस की बड़ी मिसाल है. इस कांड में बजरंगियों ने गौमांस की तस्करी के शक में 2 आदिवासियों संपत्त बट्टी और धानशाह को लाठियों से पीटपीट कर मार डाला था.

दरअसल, यह लड़ाई आदिवासियों के हिंदू होने और न होने की है. हिंदूवादी आदिवासियों में इतनी दहशत फैला देना चाहते हैं कि वे खुद को हिंदू धर्म का मानते हुए पूजापाठ और दानदक्षिणा करने के अलावा उन की गुलामी भी करें. लेकिन आदिवासी समुदाय उन की ज्यादतियों के सामने झुक नहीं रहा है.

जय आदिवासी युवा संगठन यानी जयस के मुखिया डाक्टर हीरालाल अलावा ने बताया, “हम ने आदिवासी समुदाय की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से इस घटिया कांड पर दखल देने की मांग की है. रही बात हम आदिवासियों पर अत्याचार की तो हमारी खामोशी अब वोटिंग के दिन टूटेगी, जिसे आप नतीजे के दिन सुनेंगे कि भाजपा मध्य प्रदेश में कर्नाटक की तरह 65 सीटों पर सिमट गई.

पैर धोने का पाखंड

हल्ला और आदिवासी समुदाय का बढ़ता गुस्सा देख कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी कुरसी खिसकती लगी तो वे इतना घबरा गए कि उन्होंने 6 जुलाई, 2023 की सुबहसुबह पीड़ित दशमत रावत को भोपाल सीएम हाउस बुला कर उस के पैर धोए. उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए दशमत को फूलमाला पहनाई, उस की आरती उतारी और उसे गणेश की एक तसवीर भी तोहफे में दी. सीएम हाउस का माहौल बड़ा ही पौराणिक और घर वापसी सरीखा था.

इस थूक कर चाटने से न तो दशमत के साथ हुई ज्यादती की भरपाई होनी है और न ही आदिवासियों को समाज में इस से कोई इज्जत मिलने वाली है. मुख्यमंत्री के एक आदिवासी के पूजापाठ और आरती से तुलसीदास का लिखा मिट नहीं जाना है, बल्कि यह और गहरा सकता है. कहने का मतलब यह नहीं है कि पेशाब का बदला पेशाब ही होना चाहिए, लेकिन दिखावे के इस पछ्तावे का मतलब हर कोई खूब समझ रहा है कि यह एक सियासी और धार्मिक पाखंड ही है.

Monalisa का डांस वीडियो हुआ वायरल, काली साड़ी में लगी बला की खूबसूरत

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अक्सर ही अपने डांस और वीडियो को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है उनका बोल्ड लुक फैंस को बहुत ही प्यारा लगता है. जिससे उनके हर वीडियो पर लाखों कमेंट्स आते है और वीडियो-फोटो वायरल होते रहते है. ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसपर लोग जमकर प्यार बरसा रहे है. और देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

आपको बता दें, कि मोनालिसा ने पवन सिंह के साथ कुछ तस्वीरें साझा की है. जिन्हे अपलोड़ करके मोनालिसा ने बताया है कि उन्हे सालों बाद पवन सिंह के साथ काम करने का मौका मिला है.साथ ही एक वीडियो भी साझा की है जिसमें वो साड़ी में ठुमके लगाती हुई दिख रही है. मोनालिसा का ये वीडिय़ो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है साड़ी में उनका किलर लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है औऱ लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट करते हुए दिख रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

बताते चलें कि मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने चाहने वालों के साथ बोल्ड एंड हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें देख सभी लोग घायल हो जाते हैं. मोनालिसा ने सबसे पहले भोजपुरी इंडस्ट्री में काम किया. इस दौरान उनकी और पवन सिंह की जोड़ी फैंस की फेवरेट बन गई थीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने बिग बॉस में धमाल मचाया. इन दिनों मोनालिसा टीवी इंडस्ट्री में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस ने बहुत कम समय में टीवी वर्ल्ड में अपनी पहचान बना ली है. इसके अलावा मोनालिसा अपने बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती हैं.

सनी देओल के बेटे की संगीत सेरेमनी में रणवीर सिंह का धमाल, देखें वीडियो

इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में बॉलीवुड के कई स्टार शादी के बंधन में बंधते नजर आ रहे है अब हाल ही में सनी देओल के बेटे करण देओल की संगीत सेरेमनी हुई जहां फंक्शन में चार-चांद लगाने पहुंचे रणवीर सिंह. जिन्होंने करण देओल को गले लगाकर बधाई दी, इतना ही नहीं, उन्हे गोध में उठाकर डांस भी किया. अब इसे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जंमकर वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि रणवीर सिंह ने करण दओल और दृशा आचार्य की संगीत सेरेमनी में ब्लैक आउटफिट पहनकर एंट्री की.उन्होंने वहां जाकर सनी देओल को बेटे की शादी की जमकर बधाइयां दीं. इतना ही नहीं, उन्होंने सनी देओल को झप्पी भी दी. इसके अलावा रणवीर सिंह ने करण देओल और दृशा आचार्य को भी बधाई देने पहुंचे. उन्होंने दूल्हे राजा को गले लगाकर शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. रणवीर सिंह ने करण देओल को गोद में उठाकर जमकर डांस किया। उनके साथ-साथ होने वाली दुल्हन दृशा आचार्य भी डांस करती नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें कि करण देओल और दृशा आचार्य की शाद 18 जून को होगी.इससे पहले कुछ दिनों करण देओल और दृशा की शादी की रस्में चल रही थीं. करण और दृशा की शादी के लिए सनी देओल के साथ-साथ धर्मेंद्र भी खूब एक्साइटेड हैं.ऐसे में लोग रणवीर सिंह के साथ वायरल वीडियो को देख बेहद खुश है और जमकर कमेंट करते दिख रहे है.

लोगों ने किए ऐसे कमेंट

करण देओल और दृशा आचार्य के संगीत का वीडियो देख लोग भी खूब कमेंट कर रहे हैं. खासकर उन्होंने रणवीर सिंह के लुक की तारीफ की, साथ ही एक्टर की सादगी की भी खूब सराहना की. एक यूजर ने लिखा, रणवीर सिंह मस्त-मौला इंसान है. हर वक्त खुश और दूजों को भी खुश रखते हैं.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, लोग भले ही इन्हें कपड़ों और एनर्जी के लिए ट्रोल करें, लेकिन रणवीर सिंह सच में बहुत अच्छे इंसान हैं.” रणवीर सिंह से जुड़े इस वीडियो को अभी तक 12 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

अभिषेक बच्चन ने इस एक्टर्स के साथ लगाएं ठुमके, ट्रोल हुए एक्टर

ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का ‘कजरा रे’ गाने पर किया गया डांस तो याद ही होगा. ये गाना काफी चर्चा में रहा था, आज भी लोग इस गाने को काफी पसंद करते हैं. इसी बीच अभिषेक बच्चन ने एक बार फिर ‘कजरा रे’ गाने पर डांस किया है. लेकिन इस बार वो ऐश्वर्या राय के साथ नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही के साथ नजर आए. अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही का ये डांस वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अभिषेक बच्चन और नोरा के इस डांस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट करते हुए नजर आए. किसी को इन दोनों का साथ डांस करना पसंद आया, तो कुछ यूजर्स इसे देखे के भड़क गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shades of NORA✨ (@shadesofnora)

आपको बता दें, कि बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. इन सब के बीच अभिषेक बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिषेक बच्चन एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ डांस करते हुए दिखाई दिए. अभिषेक बच्चन इस वीडियो में ‘कजरा रे’ पर डांस कर रहे थे. अभिषेक बच्चन का ये वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया. इस डांस वीडियो को यूजर्स अपने-अपने हिसाब से इंस्टाग्राम पर शेयर और बाकी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर रहे हैं. इस डांस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘यहां अभिषेक बच्चन भी पिघल गए’ तो वहीं कई यूजर्स ने सवाल किया कि ऐश्वर्या राय कहा है?

KGF स्टार Yash ने बाहुबली की शिवगामी के साथ किया डांंस, देखें Video

kGF से हिट हुए yash इन दिनों सुर्खियों में है. यश हाल ही एक्टर अभिषेक अंबरीश की शादी में शामिल हुए. इसकी तस्वीरें और वीडियो अभी तक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. यहां यश डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रही है

यश ने अभिषेक अंबरीश की शादी में खूब इंजॉय किया. यहां वह अपने ‘केजीएफ’ के ‘रॉकी भाई’ वाले हेयरस्टाइल में नजर आए. जहां यश के स्टाइल और स्वैग ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, वहीं उनके डांस मूव्स ने सबको दीवाना बना दिया. अभिषेक अंबरीश की शादी से यश का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि इस वीडियो में यश, ‘बाहुबली’ की शिवगामी यानी राम्या कृष्णन के साथ Antamma Antamma गाने पर गजब का डांस कर रहे हैं. Yash ने जैसे ही डांस फ्लोर पर अपने मूव्स दिखाने शुरू किए, हर कोई बस उन्हें देखता ही रह गया. पार्टी में यश ने कन्नड़ एक्टर दर्शन के साथ भी धमाकेदार डांस किया. इस पार्टी में यश और दर्शन के डांस के साथ-साथ उनकी बॉन्डिंग की भी खूब चर्चा रही. दोनों साथ में खूब मस्ती और गप्पे मारते दिखे। फैन्स यश के डांस वीडियो देख क्रेजी हो गए हैं. मालूम हो कि अभिषेक अंबरीश कन्नड़ सुपरस्टार और नेता अंबरीश के बेटे हैं. अंबरीश का 2018 में निधन हो गया था.

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो यश 2022 में ‘केजीएफ 2’ में नजर आए थे, और तभी से फैन्स उनके अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं. यश ‘केजीएफ 3’ में भी नजर आएंगे, पर फिलहाल इस फिल्म की रिलीज अनाउंस नहीं की गई है. इसके डायरेक्टर प्रशांत नील अभी ‘सालार’ में बिजी हैं, जिसमें प्रभास लीड रोल में हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से खबरे हैं कि यश फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में नजर आ सकते हैं. लेकिन अभी कुछ कन्फर्म नहीं है.

भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला का हॉट डांस, वीडियो हुआ वायरल

भोजपुरी हिरोइनों की बात करें, तो एक से बढ़कर एक हिरोइन एक-दूसरे को टक्कर देती हुई नजर आती है ऐसे में नम्रता मल्ला की बात करें तो वो भी टॉप एक्ट्रेस में से एक है जो कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है नम्रता मल्ला ने हाल ही में अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में वायरल हो गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata malla zenith (@namritamalla)

आपको बता दे, कि नम्रता मल्ला का हाल ही में एक गाने का वीडियो वायरल हुआ था नाच रे पतरकी 3.0 ये गाना था जो कि काफी वायरल  हुआ था, लेकिन अब सोशल मीडिया पर नम्रता ने अपना इसी गाने पर डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बेहद ही हॉट अंदाज में नजर आ रही है. नम्रता मल्ला ने इसमें बिकनी कैरी की हुई है साथ ही, एक शर्ट डाली हुई जिसमें वो डांस करती दिख रही है. ये वीडियो को अबतक 28 हजार से ज्यादा बार देखा गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata malla zenith (@namritamalla)

नम्रता मल्ला काफी इंटरनेट फ्रेंडली हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. नम्रता की हर पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. नम्रता मल्ला का गाना नाच रे पतरकी 3.0 रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. इस गाने में अरविंद अकेला ने अपनी आवाज दी है. मालूम हो कि नम्रता मल्ला ने खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह तक के साथ काम किया हैं. नम्रता अब हर मामले में भोजपुरी की बाकी हसीनाओं को टक्कर देतीं हैं.

Video: ट्रोल होने के बाद सलमान ने विक्की कौशल को लगाया गले

इन दिनों IIFA अवार्ड 2023 सुर्खियों में बना हुआ है जहां कई सितारे पहुंच रहे है ऐसे में सलमान खान से लेकर विक्की कौशल भी पहुंचे थे, लेकिन यहां कुछ ऐसा वाक्या हुआ कि सलमान और विक्की को लेकर खबरें छपने लगी है. जी हां, दोनों का एक वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया था कि सलमान, विक्की को इग्नोर कर देते है और उनके बॉडीगार्ड विक्की को आम लोगों की तरह धक्का भी मार देते है लेकिन अब इस वीडियों पर विक्की ने चुप्पी तोड़ी है. आइए जानते है पूरा मामला क्या था.

आपको बता दें, कि आईफा अवार्ड में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंची है जहां विक्की कौशल औऱ सलमान खान भी दिखाई दिए. ऐसे में जब विक्की फैंस के साथ सेल्फी लेने में बीजी थे, तभी सलमान खान वहा पहुंच जाते है विक्की हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ाते है कि सलमान खान उन्हे इग्नोर कर देते है जिसके बाद सलमान के बॉडीगार्ड विक्की को आम लोगों की तरह धक्का मार देते है जिसपर लोगों का गुस्सा भी फूंटा औऱ सलमान को ट्रोल करना शुरु कर दिया. लेकिन अब इस मामले में एक ओर वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान, विक्की कौशल को गले लगाते हुए नजर आ रहे है, साथ ही विक्की ने इस पूरे मामले पर कुछ वाक्या कहे है.

विक्की कौशल ने कहा कि ‘कई बार बहुत बातें बढ़ जाती हैं. चीजों को लेकर फालतू बकवास हो रही हैं. और चीजें वैसी नहीं होतीं, जैसी वे वीडियो में दिखाई देती हैं. इसके बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है’. बाद में आईफा के ग्रीन कार्पेट पर सलमान खान खुद विक्की कौशल के पास गए और उन्हें गले लगाया, जिससे सभी अटकलों पर विराम लग गया. विक्की शनिवार को अभिषेक बच्चन के साथ आईफा अवॉर्ड्स सेरेमनी को होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं’

वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल को सारा अली खान के साथ ‘जरा हटके जरा बचके’ में देखा जाएगा. ये फिल्म 2 जून 2023 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.

Video: सलमान खान ने किया विक्की कौशल को इग्नोर, देखें वीडियो

इन दिनों IIFA Awards सुर्खियों में है जहां तमाम बॉलीवुड हस्तियां शिरकत कर रही है अबतक सलमान खान से लेकर नोरा फतेही अवार्ड में पहुंच चुकी है. आईफा की धूम हर जगह छाई हुई है. हाल ही में इसे लेकर अबू धाबी में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखी गई है जहां कुछ ऐसा वाक्या हुआ कि विक्की कौशल औऱ सलमान खान का वीडियो वायरल हो गया है जिसे देख फैंस सलमान खान को ट्रोल कर रहे है साथ ही, वीडियो को जमकर वायरल हो  रही है.

आपको बता दें, कि आईफा अवार्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान काफी भीड़ जमा हो गई थी, ऐसे में विक्की कौशल अपने फैंस के साथ फोटो क्लिक करा रहे थे, तभी सलमान खान वहा पहुंच गए. विक्की ने सलमान खान से हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया कि सलमान खान ने उन्हे इग्नोर कर दिया और हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद सलमान खान के ब़ॉडीगार्ड ने विक्की कौशल को धक्का भी दिया. जिसे लेकर सलमान खान तो कभी विक्की कौशल ट्रोल हो रहे है, ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लोग इस पर जमकर कमेंट बरसा रहे है.

सोशल मीडिया पर देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया है कई यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे है.कुछ यूजर्स ने सलमान खान को रुड बताया तो कई ने विक्की कौशल को निशाना बनाया है. एक यूजर ने लिखा कि ‘सलमान भाई से पंगा लेने का असर’, तो कई दूसरे ने लिखा कि ‘सलमान खान किताना बुरा है, इतना रुड क्यो’ तो तीसरे ने लिखा है कि ‘सलमान भाई की कैटरीना ली है तो भुगतना तो पड़ेगा’, एक ने लिखा कि ‘आम शक्ल की वजह से बॉडीगार्ड ने विक्की को आम लोग समझ लिया है’ ऐसे ही लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है

एक शख्स बना रहा था उर्फी जावेद का वीडियो, एक्ट्रेस ने यूं लगाई फटकार

उर्फी जावेद अक्सर अपने स्टाइल स्टेंटमंट को लेकर सुर्खियो में रहती है, उनके बोल्ड़ लुक्स लोगों को काफी पसंद आते है उर्फी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है अक्सर वो अपने फैंस के साथ वीडियो और फोटो शेयर करती रहती है, लकिन कई बार उन्हे अपने स्टाइल की वजह से ट्रोलर्स का निशाना बन जाती है लेकिन उर्फी उन्हे भी मुंह तोड़ जवाब देने से पिछे नहीं हटती है हाल ही में एक किस्सा ऐसा ही हुई . जब एक फैन उनकी वीडियो बना रहा था, तब उर्फी उन्हे वीडियो बनाने से रोका औऱ उन्हे फटकार भी लगाई.

आपको बता दें, कि हाल ही में उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए आदित्य चोपड़ा को जमकर लताड़ लगाई है. बीते दिनों आदित्य चोपड़ा ने अपने भाई उदय चोपड़ा पर एक बयान दिया था. अब इसी पर उर्फी जावेद ने रिएक्ट किया है. इस बीच उर्फी जावेद का एक वीडियो आउट हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस काफी परेशान नजर आ रहे हैं. उर्फी का ये क्लिप तेजी से इंटरनेट पर हर जगह वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दरअसल, टीवी अदाकारा उर्फी जावेद को हाल ही में पैपराजी ने स्पॉट किया था. इस दौरान एक शख्स ने उनका वीडियो बना लिया था.  एक्ट्रेस ने टीम मेंबर्स को साफ-साफ कहा था कि कोई वीडियो नहीं बनाएगा। हालांकि, उस शख्स ने चुपके से वीडियो बना लिया था. इस बारे में उर्फी जावेद को पता लग गया और वो उस शख्य का फोन चेक करने लगी. इसके बाद उर्फी जावेद ने कहा कि जब उन्हें बोला गया था कि वीडियो नहीं बनेगा तो फिर क्यों बन रहा है.  उर्फी जावेद के इस क्लिप पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

बताते चलें कि उर्फी जावेद अपनी बोल्ड ड्रेसिंग की वजह से जानी जाती हैं. उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हालांकि कई बार उर्फी को उनकी बोल्ड तस्वीरों के लिए ट्रोल भी किया जाता है. मगर उर्फी को अब ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देना आ गया है. वहीं उर्फी के वर्क फ्रंट की बात करें तो टीवी के कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया है. इसके अलावा वो बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आई थीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें