भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी और बेहद पौपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ज्यादातर सुर्खियों में बनी ही रहती हैं. मोनालिसा के फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं और उनकी हर फिल्म, हर वीडियो और यहां तक की हर फोटो पर भी फैंस जमकर प्यार बरसाते हैं और बहुत ही जल्द वायरल भी कर देते हैं. भोजपुरी फिल्मों की क्वीन (Bhojpuri Queen) मोनालिसा सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.
ये भी पढ़ें- Lockdown में भोजपुरी एक्ट्रेसेस का Tik Tok जलवा , देखें Videos
View this post on Instagram
मोनालिसा आए दिन अपनी ग्लैमरस (Glamourous) और हौट (Hot) फोटोज अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) से फैंस के साथ शेयर करती ही रहती हैं और फैंस भी इस इंतजार में होते हैं कि कब मोनालिसा की कोई फोटो या वीडियो आए और वे उनपर जमकर प्यार बरसा सकें. यही कारण है मोनालिसा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3 मिलियल (3 Million) से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं.
हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे काफी सुंदर लग रही हैं. इन फोटोज में मोनालिसा ने ब्लैक कलर का टौप (Black Top) और ब्लू कलर की शौर्ट्स (Blue Shorts) पहनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ उनके पति विक्रांत सिंह (Vikrant Singh) भी काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. मोनालिसा ने ये फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि,- “Happy ‘Jab We Met’ for the first time my love. Its 12 years today. Love You. #coactor #friend #lover #husbandwife #marriage #bonding #loveyou #togetherness #happiness”.
ये भी पढ़ें- इस Bhojpuri एक्ट्रेस की अदाएं देख उड़ जाएंगे होश, देखें Viral Photos
View this post on Instagram
मोनालिसा के इस कैप्शन से साफ पता चलता है कि वे 12 साल पहले आज ही के दिन पहली बार मिले थे. उनके फ्रेंड्स और फैंस भी इस मौके पर मोनालिसा को कमेंट्स में बधाई देते नजर आ रहे हैं और मोनालिसा और उनके पति विक्रांत सिंह के बीच ऐसा ही प्यार बना रहे इसकी दुआ भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि मोनालिसा की शादी टेलिविजन इंडस्ट्री का सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बौस (Bigg Boss) के 10वें सीजन में हुई थी.
ये भी पढ़ें- New Bhojpuri Song ‘हाई हिल के सेंडिल’ ने मचाया धमाल, देखें Video