कहते हैं फिल्म समाज का आइना होता है, शायद इसलिए ही लोग फिल्मों से इतना प्रभावित होते हैं. लेकिन बौलीवुड के फेयर एंड हैंडसम हीरोज के बीच एक हीरो ऐसा भी है जिसने चौकलेटी बौय की इमेज को तोड़ते हुए बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों को जीत लिया है. टौल, डार्क एंड हेंडसम वाले इस हीरो का नाम हैं विक्की कौशल. डस्की कलर वाले विक्की की फैन फौलोविंग देखते ही बनती हैं. विक्की की स्टाइल को यंग डस्की बोय्स काफी फौलो करते हैं. फिल्में ‘मशाल’ में एक आम लड़के के रोल में नजर आए विक्की ने कभी सोचा भी नहीं होगा की वो इतने कम समय में बौलीवुड पर राज करेंगे. फिल्म ‘राजी’ हो या ‘उरी’ विक्की के सोल्जर लुक को काफी पसंद किया गया. उनकी स्टाइल- स्टेटमेंट की बात करें तो काफी चूजी हैं. आज हम आपके बतायेंगे की आप कैसे आपने डास्की कलर में भी विक्की की तरह हैंडसम दिख सकते हैं.
प्रिंटेट शर्ट और प्रिंटेट कोट वाले विक्की के इस लुक को आप किसी भी पार्टी या फंगशन पर ट्राय कर सकते हैं. इस लुक आप आउटडोर या इनडोर दोनों टाइम पहन सकते हैं.
समर में लाइट कलर पहनना आपकी स्किन के साथ- साथ आपकी हेल्थ के लिए भी काफी अच्छा होता हैं. विक्की के इस लाइट कलर टि-शर्ट और ओवर शर्ट लुक को कौलेज में ट्राय कर सकते हैं.
चेक कोट पेंट का ट्रेंड 90 के दशक से यूज किया जाता रहा हैं. विक्की के इस लुक को आप औफिस के लिए भी और पार्टीस में भी यूज कर सकते हैं. कोट पेंट को आप कभी भी रेडीमेट ना खरीदे क्योंकि इसकी फिटिंग पर असर पड़ सकता हैं.
विक्की के इन लुक्स को फौलो कर आप भी स्टाइलिश दिख सकते हैं.