अपनी चौकलेटी इमेज के कारण लड़कियों के दिल में राज करने वाले वरुण धवन का फैशन सेन्स भी काफी पसंद किया जाता है. बात उनकी बौडी की करें या उनके हेयर स्टाइल की, फैंस उनकी सभी चीजों को फौलो करते हैं. फिल्म “स्टूटेंड औफ दी ईयर” से बौलीवुड में एंट्री करने वाले वरुण ने बेहद कम समय में ही बौलीवुड में अपनी धमाकेदार पकड़ बना ली जिसके चलते उनकी फैंस फौलोविंग काफी ज्यादा हैं. वरुण के कूल लुक्स और स्टाइलिश अंदाज सभी का दिल जीत लेते हैं इसलिए आज हम लेकर आए हैं उनके कुछ खास स्टाइल जिसे आप अपने कौलेज, औफिस और पार्टीज में ट्राई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- हर ओकेजन के लिए परफेक्ट हैं सूरज पंचोली के ये लुक्स
1.शर्ट विद कालर कवर
अगर आप कौलेज में कूल दिखना चाहते हैं तो वरुण के इस स्टाइल को जरुर ट्राई करें. इस में एक सोलिड कलर की शर्ट के साथ आप टाई या बंडाना कुछ इस तरह ट्राई कर सकते हैं. साथ में ओवल शेप का सनग्लास इस लुक में और चार चांद लगा रहा है. वही वरुण की हेयर स्टाइल भी इस लुक के साथ परफेक्ट है.
ये भी पढ़ें- परफेक्ट लुक के लिए अपनाएं इन बौलीवुड एक्टर्स के ये ब्लैक आउटफिट्स
2.वरुण का शादी-संगीत लुक
शादी का सीजन चल रहा हैं, ऐसे में लोग अपनी ड्रेसिंग सेंस के लेकर काफी सोच विचार करता रहते हैं. शादी पार्टी के लिए वरुण का ये वाइट शेरवानी लुक अच्छा है. कान में इयर रिंग और ब्लैक शूज इस लुक को और भी कौम्प्लिमेंट दे रहा है. इस लुक को आप शादी के किसी भी फंक्शन पर ट्राई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ फेम रित्विक अरोड़ा के लुक्स ट्राय कर बनें लड़कियों के फेवरेट
3.चेक ओवर कोट जैकेट
आज कल चेक शर्ट, पेंट और जैकेट का काफी ट्रेंड है. यदि आप फैशन को फौलो करते हैं तो सोलिड कलर टी-शर्ट के साथ चेक ओवर कोट जैकेट जरुर ट्राई करें. इससे आप और भी ज्यादा अपीलिंग लगेंगे. साथ ही वरुण की तरह स्नीकर शूज इस लुक को और कौम्प्लिमेंट दे रहा हैं.
4.सिंपल एंड सोबर लुक
इस लुक को आप कैजुअली कही भी ट्राई कर सकते हैं. इस लुक में वरुण ने लाइट हुडी के साथ क्रीम कलर का ट्राउजर पहना है, जो काफी स्टाइलिश लग रहा है. साथ में उनका बूट इस लुक को और भी कौम्प्लिमेंट दे रहा है.
ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में सुष्मिता सेन से कम नही हैं उनके बौयफ्रेंड, देखें लुक्स