Varun Dhawan का ऐक्‍शन और वामिका का देह प्रदर्शन पर नया दांव ‘बेबी जौन’

‘बेबी जौन’ का ट्रैलर किसी को भी रोमांचित करने के लिए काफी है. ऐक्‍शन से भरपूर इस मूवी में वरुण धवन का पुलिस का कैरेक्‍टर और वामिका गब्‍बी का सैक्‍सी रूप युवाओं का दिल चुरा लेगा. 1 मिनट, 57 सैकंड का इस का टीजर जबरदस्‍त समां बांध रहा है. इसे देखने के बाद लग रहा है कि ऐक्‍शन के शौकीन लोगों को यह मूवी काफी पसंद आने वाली है.

‘बेबी जौन’ मूवी का यह डायलौग टीजर के रिलीज होने के बाद से चर्चा में है, “मेरे जैसे बहुत आए होंगे लेकिन मैं पहली बार आया हूं.”

मूवी में इस डायलौग को वरुण धवन बोलते हुए दिखेंगे. इस मूवी का नाम भले ही ‘बेबी जौन’ हो लेकिन इस वजह से वरुण को बेबी समझने की भूल करना बेमानी होगा. इस से पहले कुछ मूवीज में वरुण ने ऐक्‍शन हीरो का रोल निभाया है, इस में ‘बदलापुर’ और ‘भेड़िया’ अहम हैं, लेकिन इस मूवी के रिलीज होने के बाद यह वरुण की ऐक्‍शन मूवीज में सब से टौप की साबित होगी. इस का टीजर ‘सिंघम अगेन’ के साथ ही 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दिखा दिया गया था. अब इसे सोशल मीडिया प्‍लेटफौर्म पर जारी किया है, जिस के बाद इस के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. शाहरुख खान की मूवी ‘जवान’ के डायरैक्‍टर एटली इस के प्रोड्यूसर हैं जबकि इसे डायरैक्‍ट किया है कलीस ने.

इस टीजर के बैकग्राउंड में एक बच्‍चे की आवाज सुनाई देती है. बच्‍चा कह रहा है, “चींटी अकेले हो, तो उसे कुचलना आसान है लेकिन अगर सारी चीटियां मिल जाएं, तो हाथी को भी हरा सकती हैं”. इस टीजर में बच्‍चे का चेहरा तो नहीं दिखता लेकिन उसके उछलनेकूदने के सीन नजर आते हैं. वहीं वरुण को पुलिस की वरदी में देख कर लगता है कि वरुण एक पुलिस वाले बने हैं. बेशक एटली की मूवी होने की वजह से इस के टीजर में ‘जवान’ का टच साफ नजर आता है.

इस मूवी में एक खूबसूरती का तड़का लगाने का करती नजर आएंगी वामिका गब्‍बी और कीर्ति सुरेश. सच कहा जाए, तो कीर्ति की ब्‍यूटी पर वामिका का देह प्रदर्शन ज्‍यादा कमाल दिखाता नजर आएगा. तेलुगु मूवीज की यह ऐक्‍ट्रैस अपनी बोल्‍डनैस के लिए जानी जाती हैं. पिछले साल साउथ में इन की 6 मूवीज आई थीं.

हीरोहीरोइन के बाद बात आती है विलेन की. आजकल ऐक्‍टर्स विलेन की भूमिकाएं करने लगे हैं, जैसे अर्जुन कपूर को ‘सिंघम अगेन’ में नैगेटिव रोल में देखा गया. इस मूवी में जैकी श्रौफ को नैगेटिव रोल में देखा जाएगा. जैकी श्रौफ बहुत ही कम देर के लिए नजर आते हैं लेकिन उतनी ही देर में वे धांसू लग रहे हैं.

यह मूवी साल के आखिर में रिलीज होगी. 25 दिसंबर 2024 को यह सिनेमा के परदे पर ढिशूमढिशूम करती दिखेगी. हालांकि दिसंबर महीने में साउथ की एक और बड़ी मूवी ‘पुष्‍पा 2’ रिलीज होने वाली है. यह 5 दिसंबर को रिलीज होगी. इस में रश्मिका मंदाना और अल्‍लू अर्जुन नजर आएंगे.

इस बात से पूरी तरह इनकार नहीं किया जा सकता है कि इन दोनों मूवीज के बीच आमनेसामने की टक्‍कर न सही, लेकिन टक्‍कर तो है ही.

Gigi hadid को kiss करने के बाद ट्रोल हुए वरुण धवन, दिया मुंह तोड़ जवाब

इन दिनों बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर वरुण धवन कुछ मुसीबत में आ गए है, जहां उन्हे एक एक्ट्रेस को किस करना भारी पड़ गया है औऱ सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को निशाना बन गए है जी हां, हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह हुआ जहां, बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने सुपरमॉडल गिगी हदीद के साथ एक डांस परफॉर्मेंस दी. जहां उन्होंने गिगी हदीद को पहल गोद में उठाया औऱ फिर किस किया. जिसे देख फैंस ना खुश है लेकिन इस पर वरुण धवन ने ट्रोलर्स को मुह तोड़ जवाब दिया है वहीं, गिगी हदीद भी एक्टर के सपोर्ट में उतरी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के इवेंट के दूसरे दिन कई Varun Dhawan के अलावा कई फिल्म स्टार्स ने परफॉर्म किया. शाहरुख खान से लेकर रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से महफील जमाई. लेकिन वरुण धवन ने जब परफॉर्म किया तो उन्होंने Gigi Hadid को गोद में उठाकर घुमाया और फिर किस कर लिया. यह बात कुछ यूजर्स को रास नहीं आई और वो एक्टर के बारे में उल्टा-सीधा बोलने लगे.

इन सब बातों का वरुण धवन न बड़े ही सफाई से जवाब दिया. पहले उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि  ये सब कुछ प्लान था, स्टेज पर जो कुछ भी हुआ, वह अचानक नहीं था, बल्कि पूरी प्लानिंग थी. वरुण धवन ने यूजर्स की बोलती बंद करते हुए कहा कि इस बात का मुद्दा बनाने के बजाय वो कुछ और मुद्दा ढूंढें. लेकिन यूजर्स तो जैसे वरुण धवन के पीछे हाथ धोकर ही पड़ गए. उन्होंने एक्टर की क्लास लगानी जारी रखी. पर Gigi Hadid ने बचाव में आकर सब साफ कर दिया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वरुण धवन के साथ वाला वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘वरुण धवन ने मेरा बॉलीवुड का सपना पूरा कर दिया.’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें