वैशाली ठक्कर सुसाइड: क्या अतीत में कोई कहानी है

टेलीविजन की सुप्रसिद्ध अदाकारा वैशाली ठक्कर ने  मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह खबर देखते ही देखते चारों ओर फैल  जन चर्चा का विषय बन गई कि आखिर ऐसी क्या परिस्थितियां रही होंगी कि एक उभरते सितारे वैशाली ने हत्या की है.

इंदौर के पुलिस अधिकारी आरडी कानवा के मुताबिक आसपास के निवासियों की सूचना पर पुलिसकर्मियों ने साई बाग कालोनी में ठक्कर के घर का दरवाजा खोला, जहां वह कमरे में पंखे से लटकी हुई मिलीं.

वैशाली को तुरंत एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वैशाली के आवास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिस पर पुलिस जांच कर रही है.

दरअसल,टेलीविजन धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने करिअर की शुरुआत करने वाली वैशाली ठक्कर ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में अभिनय करते हुए देश भर में अपनी पहचान बनाई.

वैशाली ठक्कर मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर कस्बे की रहने वाली थीं. वह पिछले तीन साल से इंदौर में थी.

सन् 2015 में वैशाली को स्टार प्लस का शो यह रिश्ता क्या कहलाता है में संजना का किरदार निभाने का मौका मिला था. और इस टेलीविजन शो से खूब प्रसिद्धि हासिल की थी. इस शो के बाद वैशाली ‘ये वादा रहा’, ‘ये है आशिकी’, ‘ससुराल सिमर का’, ‘सुपर सिस्टर’, ‘लाल इश्क और विष’ और ‘अमृत’ में नजर आईं. सबसे बड़ा सवाल यह सामने है कि वैशाली ठक्कर विगत वर्ष आत्महत्या करने वाले टेलीविजन एवं फिल्म के उभरते स्टार सुशांत सिंह राजपूत की अच्छी दोस्त रही थी सुशांत की आत्महत्या के बाद वैशाली ने भी आत्महत्या कर ली आखिर यह सुसाइड कनेक्शन क्या है.

अलग-अलग परिस्थितियों में ही सही संघर्ष के बाद ऊंची ऊंचाइयों में पहुंचने वाले सेलिब्रिटी और फिल्मी चेहरे आखिर आत्महत्या की  दिशा में क्यों बढ़ जाते हैं.

सुशांत सिंह से दोस्ती और सवाल

सच्चाई यह है कि विगत वर्ष अचानक आत्महत्या करने वाले सुशांत सिंह राजपूत की अच्छी दोस्त थीं वैशाली ठक्कर.

सुशांत की रहस्यमय मौत के बाद वैशाली ठक्कर ने  आवाज उठाई थी. यहां तक कि वैशाली ने सुशांत की मौत को मर्डर करार दिया था. वैशाली ने दावा किया था कि रिया चक्रवर्ती की वजह से ही सुशांत की मौत हुई है. अब लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है सुशांत की आत्महत्या पर सवाल खड़े करने वाली  वैशाली ठक्कर अब इस दुनिया में नहीं हैं. सचमुच यह एक चिंता का सबब है कि आखिर सुशांत की आत्महत्या अपना कड़ा नजरिया रखने वाली वैशाली को आखिर आत्महत्या का रास्ता क्यों अख्तियार करना पड़ा या फिर इसके पीछे भी कोई कहानी है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें