बिग बॉस फेम उर्फी जावेद ने एक बार नए तरफ की ड्रेस पहनकर लोगों को चौंका दिया है. उर्फी की नई ड्रेस वाली फोटो देखकर लोग कमेन्ट कर रहे है. उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस का कोई जवाब नहीं है. वह कब क्या पहनकर कहां आ जाए कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है. उर्फी जावेद ने इस बार भी अपनी नई ड्रेस से लोगों को चौंका दिया है. दरअसल, वह ऐसी ड्रेस पहनकर आई जिसे लोगों ने शायद पहले कभी देखा ना हो. इस ड्रेसिंग सेंस इंटरनेट में बहुत तेजी से वायरल हो रही है. लोगों ने जमकर कमेन्ट किया और इसमे पाज़िटिव और नेगेटिव दोनों ही कमेन्ट आ रहे है.
View this post on Instagram
बदन पर उर्फी जावेद ने लपेटा जालीदार कपड़ा:
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने बोल्ड लुक और अपने अंतरंगी आउटफिट को लेकर हमेशा ही चर्चोओं में बनी रहती है. हर बार वो अपने एक अलग अंदाज से फैंस को दीवाना बना देती हैं, तो वही कई बार कपड़ो के चलते एक्ट्रेस ट्रोल भी होती रहती हैं. अब इसी बीच ऊर्फी कई के नया वीडियो खुब वायरल हो रहा है, जिसमें उर्फी ने हरे रंग का जालीदार कपड़ा अपने बदन पर लेपटा हुआ है . लोग उनकी इस ड्रेस को देख नागराज से तुलना कर रहे हैं. उर्फी जिस कातिलाना लुक में कैमरे के सामने पोज दे रही है हर किसी की निगाहे उन्हीं पर टिक गई है. आप भी देखिए उर्फी जावेद का बोल्ड लुक.
View this post on Instagram
‘मेरे कपड़ों से मुकाबला नहीं कर सकते:
सनी लियोनी ने उर्फी जावेद के कपड़े देख उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘उर्फी आपका आउट्फिट कमाल का है और बीच पर पहनने के लिए एकदम परफेक्ट है. मुझे आपकी आउट्फिट चॉइस काफी पसंद है और ये बेमिसाल लग रहा है.’ सनी की इस बात के जवाब में उर्फी ने कहा, ‘मुझे अपने दूसरों से अलग ड्रेसिंग सेंस के लिए जाना जाता है. आप मुझसे मुकाबला कर सकते हैं, लेकिन मेरे आउट्फिट से नहीं, क्योंकि ये हमेशा दूसरों की सोच से आगे के होते हैं.