‘द कपिल शर्मा शो’ की बुआ भोजपुरी सिनेमा में कर रही हैं वापसी

राइटर- कोरील राजेश कुमार

‘द कपिल शर्मा शो’ में बूआ के किरदार से लोगों को हंसाने वाली फिल्म कलाकार उपासना सिंह एक बार फिर भोजपुरी फिल्म ‘सास सरकार बहू चौकीदार’ में नजर आएंगी, जिस की शुटिंग जौनपुर में की जा रही है.

उपासना सिंह कहती हैं, “अब ‘बूआ’ का रोल बहुत हो गया है. जब इस फिल्म के प्रोड्यूसर अभय सिन्हा का फोन आया कि इस फिल्म में मुझे एक सास का रोल करना है, तो मुझे कहानी अच्छी लगी. जैसा कि सास सरकार है, तो मैं ने हां कर दी.”

इस फिल्म में बहू यामिनी सिंह हैं, जिन्होंने ‘सरस्वती’, ‘रिद्धीसिद्धी’, ‘माई बिना नईहर सूना’ जैसी फिल्में की हैं.

यशी फिल्म्स के बैनर तले बन रही मल्टीस्टारर फिल्म ‘सास सरकार बहू चौकीदार’ में जय यादव और यामिनी सिंह फिर से एकसाथ दिखेंगे, जिस का डायरैक्शन कर रहे हैं प्रवीण कुमार गुडूरी और लेखक हैं अरविंद तिवारी.

बाकी कलाकारों की बात करें तो मनोज टाइगर, सुजान सिंह, देव सिंह, राघव पांडेय, साहिल सिद्दीकी, रंभा साहिनी, दीपिका सिंह और विनोद मिश्रा इस फिल्म में अहम किरदार में दिखाई देंगे.

आखिर क्यों छोड़ा कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बुआ ‘उपासना सिंह’ ने कॉमेडी शो, बताई ये वजह

अपने अभिनय और कॉमेडी से कपिल शर्मा ने दर्शकों का हमेशा मनोरंजन किया है. कपिल ने अपने शो की शुरुआत कलर्स चैनल पर ‘Comedy Nights With Kapil’ के नाम से की थी .लेकिन जब कपिल सोनी टीवी पर यह शो करने लगे तो उनके शो का नाम ही नहीं काम करने वाले कलाकार भी नए अंदाज़ में नज़र आए. सोनी चैनल पर कपिल के कॉमेडी शो का नाम है ‘The Kapil Sharma Show.’

शुरुआत में कपिल शर्मा के शो में उपासना सिंह उनकी बुआ के रोल में नज़र आती थीं. लेकिन जब कपिल सोनी टीवी पर गए तो वो वहां उपासना सिंह नजर नहीं आईं. तमाम लोगों और दर्शकों को यही लगता था कि दोनों के बीच में कोई तकरार हो गई है. लेकिन अब उपासना सिंह ने इतने टाइम बाद एक चैनल को इंटरव्यू के दौरान कहा ‘जब मैं बुआ का किरदार निभा रही थी तो कपिल के साथ काम करने में मजा आया. बाद में, उन्होंने अपना खुद का शो शुरू किया और दूसरे चैनल में चले गए. मैं दूसरे चैनल में नहीं जा सकी क्योंकि मैंने एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और मुझे चैनल के लिए काम करना जारी रखना था. कपिल के साथ कोई अनबन नहीं थी लेकिन लोगों को लगा कि मैं उनके साथ काम करके खुश नहीं हूं.”

उपासना ने ये भी कहा कि”मैंने कपिल के साथ कुछ एपिसोड किए लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं कुछ मिनटों के लिए उनके शो का हिस्सा बनने के बजाय क्रिएटिव रूप से संतोषजनक कुछ करना चाहती हूं. कपिल और मैं अच्छी टर्म्स पर हैं और हम अकसर एक-दूसरे के साथ बातचीत करते हैं. मैं उम्मीद कर रही हूं कि वो किसी दिन मेरे लिए एक रोल लिखेंगे क्योंकि ये मेरे टैलेंट को सही ठहराएगा और एक एक्टर के रूप में मुझे क्रिएटिव रूप से संतुष्टी देगा.”

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें