इन दिनों बिग बॉस ओटीटी2 काफी सुर्खियों में चल रहा है शो में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है शो दिन पर दिन सुपरहिट हो रहा है, वही बीते एपिसोड़ में फैमिली वीक था, जिसमें सभी कंटेस्टेंट के घरवालों की एंट्री हुई. शो में सबसे इमोशनल वीक यही होता है ऐसे में एल्विश यादव की आखें नम हो गई. उन्हे लगा था कि उनकी मां आएंगी शो पर, लेकिन एल्विश यादव के पिता की एंट्री हुई. उन्हे देखते ही एल्विश ने उन्हे गले लगा लिया. जिसके बाद वो रोने लगे. एल्विश के पिता सबसे मिले, लेकिन मनीषा रानी से मिलने पर एल्विश के पिता ने उन्हे फटकार लगाई.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि एल्विश के पिता ने मनीषा रानी को कुछ खास ही मैसेज दिया, उनसे कहा कि ये एक फैमली शो है. इस शो को सब परिवार एक साथ देखते है. एक दो बार तो चीजे अच्छी लगती है लेकिन बार बार वही चीज करना बोझिल लगता है, एल्विश के पिता मनीषा को बार बार किस करने पर ये बात कहते है इस पर मनीषा रानी हसंते हुए कहती है कि हम एल्विश को पसंद करते है.तो इश पर एल्विश के पिता कहते है कि वह ओपनली अपनी फीलिंग्स बयां नहीं कर रही है कि वह किसे लाइक करती है.
मनीषा को समझाते नजर आए एल्विश
एल्विश यादव अपने पिता के जाने के बाद मनीषा को फिर से समझाते है और कहते है कि ये जो बार-बार चुम्मा मांगती है ये बात घिस गई है. तो इस पर मनीषा फिर से मजाक करते हुए कहती है कि तो आप चाहते है कि मैं इससे ज्यादा मांगू. फिर एल्विश कहते है कि मेरे पापा भी बोलकर गए है चीजे लीमिट में अच्छी लगती है ज्यादा अच्छी नहीं लगता है. तो अब ये सब करना बंद कर. मनीषा बेबिका से कहती है कि सबसे ज्यादा तेरे पापा से मिलकर मजा आया. इतने में एल्विश कहते है कि सबसे खराब मेरे पापा लगे, तो मनीषा हसंते हुए ना कर देती है अब देखना ये होगा कि एल्विश के पिता के समझाने के बाद मनीषा औऱ एल्विश की मस्ती नजर आएगी या नहीं.
View this post on Instagram
हालांकि आपको बता दें, कि मनीषा ये बात कई बार क्लीयर कर चुकी है वह सिर्फ मस्ती -मजाक करती है वह उनको लेकर कोई सीरियस नहीं है. मुझे फ्लर्ट करना अच्छा लगता है.