बिग बॉस पर भड़के शालिन भनोट, कहा ‘इतनी बेज्जती नहीं झेल सकता’

बिग बॉस 16 के घर में शालिन भनोट काफी गुस्से में नजर या रहे है. अभिनेता ज्यादातर समय अपने आप को शांत रखने में कामयाब रहे है, लेकिन उनका गुस्सा फूट पड़ा है. हाल ही में एमसी स्टेन के साथ उनकी बहस बढ़ गई थी और वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान ने दोनों को जमकर फटकार लगाई थी. अब, नए प्रोमो में दिखाया गया है कि वह पूरी तरह से आगबबूला हो रहे हैं. यहां तक ​​कि वह पूल का फर्नीचर भी फेंक देते हैं जबकि साजिद खान उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं.

शालिन भनोट ने अपना आपा खोया

बिग बॉस 16 के नए प्रोमो में, हम देखते हैं कि शालिन भनोट अचानक आगबबूला हो जाते हैं. वह न सिर्फ चिल्लाते है, बल्कि घर का फर्नीचर भी फेंक देते है. वह चिल्लाते है और बिग बॉस से उसे कन्फेशन रूम में बुलाने के लिए कहते है. वह बिग बॉस से यह भी कहते हैं, “इस फू***** दरवाजे को खोलो, मैं बाहर निकलना चाहता हूं।” साजिद खान उन्हें शांत करने के लिए दौड़े और उन्होंने कहा, “इतनी बेज्जती नहीं झेल सकता यार, गंदे लोग रहते हैं यहां पर.” हमें आश्चर्य है कि इससे क्या हो सकता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कैसा होगा सलमान खान का रिएक्शन

यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान और बिग बॉस शालीन के गुस्से का क्या जवाब देते हैं. पिछले एपिसोड में, बिग बॉस ने एक चुनौती पेश की जिसमें लाइव दर्शकों ने घर में प्रवेश किया और एक कार्य के माध्यम से अपने सप्ताह का कप्तान चुना. शिव ठाकरे को एक सर्वेक्षण द्वारा सदन के अगले कप्तान के रूप में चुने गये थे।

बिग बॉस में इंटेंस फाइट्स छिड़ रही हैं

इससे पहले अर्चना गौतम और विकास मानकतला के बीच जोरदार टक्कर हो गई. अर्चना गौतम विकास के चेहरे के पास बर्तन रखकर चिल्ला रही थीं, जिससे अभिनेता चिढ़ गए. उसने जोर से और स्पष्ट किया कि यह उसका बर्तन था. इसके बाद विकास ने उससे बर्तन ले लिया और बर्तन दूर फेंक दिया. शालिन भनोट गुस्से में विकास को खींचने की कोशिश कर रहे थे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Ek Hazaaron Mein Meri Behna Hai फेम करण टेकर इस हसीना संग लेंगे सात फेरे, जानें कौन हैं ये

टीवी इंडस्ट्री में शादियों का सीजन दस्तक दे दिया है. जी हां, अब खबर ये आ रही है ‘Ek Hazaaron Mein Meri Behna Hai’ लीड एक्टर करण टेकर अपनी गर्लफ्रेंड श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhry) के संग सात फेरे लेने वाले हैं.

मिली जानकारी के अनुसार करण टेकर कई महीनों से श्रेया चौधरी को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों शादी को लेकर कोई औफिशियली एनाउंसमेंट नहीं किया गया है. लेकिन खबरों के अनुसार दोनों ने दिसम्बर 2021 में शादी करने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- Imlie: देव को पगडंडिया में देखकर दंग रह जाएगी अनु तो क्या करेगी इमली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreya Chaudhry (@shreya__chaudhry)

 

बताया जा रहा है कि करण टेकर और श्रेया चौधरी अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं. खबर तो ये भी आ रही है कि करण टेकर ने श्रेया के लिए एक स्पेशल डायमंड रिंग बनवाई है, जिसे वो दिसम्बर में श्रेया के हाथ में पहनाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bhabiji Ghar Par Hain की अनिता भाभी ने अपने पति के हेटर्स को लगाई लताड़, कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreya Chaudhry (@shreya__chaudhry)

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रेया चौधरी को अमेजन प्राइम वीडियो की ‘बंदिश बैंडिट्स’ से दर्शकों के बीच पहचान मिली है, जो सीरीज बहुत हिट रही थी,  तो वहीं करण टेकर को दर्शकों ने टीवी पर धमाका करने के बाद हॉटस्टार की ‘स्पेशल ओप्स’ वेब सीरीज में देखा गया था. यह सीरीज भी काफी हिट रही.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreya Chaudhry (@shreya__chaudhry)

 

‘निमकी मुखिया’ फेम भूमिका गुरुंग ने कहा, ‘बायफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चली गई थी’

छोटे पर्दे का चर्चित शो ‘निमकी मुखिया’ फेम  एक्ट्रेस ‘भूमिका गुरुंग’ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. दरअसल भूमिका गुरुंग का अपने ब्वायफ्रेंड अमित सिंह गोसाई से ब्रेकअप हो चुका है.

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप को लेकर मीडिया से बातचीत की हैं. उन्होंने अपने रिश्ते और डिप्रेशन के बारे में बताया है.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन’ फेम Mouny Roy जल्द ही करेंगी शादी, इस Video से हुआ खुलासा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Faith 🤍 (@gurungbhumika)

 

रिपोर्ट्स के अनुसार भूमिका गुरुंग ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कहा,  मैंने इस रिश्ते को बहुत संभालने की कोशिश की, लेकिन एक टाइम ऐसा आया कि मुझे समझ आ गई कि आप किसी को अपने साथ रहने या फिर सही से बर्ताव करने के लिए उस पर दबाव नहीं बना सकते. लेकिन इस सच को भी एक्सेप्ट करना बहुत मुश्किल है कि उस शख्स के बिना आपकी जिंदगी अच्छी रहेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Faith 🤍 (@gurungbhumika)

 

बताया जा रहा है कि भूमिका गुरुंग ने आगे कहा लोगों को लगता था कि मैं खुश थी लेकिन मुझे पता था कि मेरे रिलेशनशिप में कुछ भी परमानेंट नहीं था. मेरा यह सात साल का रिश्ता कड़वाहट के साथ खत्म हो गया. मैं डिप्रेशन में चली गई थी.

ये भी पढ़ें- दिव्यांका त्रिपाठी ने पति विवेक दाहिया संग सेलिब्रेट की सगाई की एनिवर्सरी, देखें Photos

खबरों के अनुसार एक्ट्रेस ने कहा, मैं हर दिन अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरें देखती थी. किसी दिन ये खबर आती थी कि मेरी उसके साथ शादी करवा दी गई तो दूसरे दिन ब्रेकअप भी करवा दिया जाता था. भूमिका गुरुंग ने ये भी कहा है, मैं रिलेशनशिप में थी, पर खुश नहीं थी.  लेकिन अब मैं बहुत खुश हूं.

Bigg boss 14: Rakhi Sawant की शादी को लेकर भाई राकेश ने कही चौंकाने वाली बात

बिग बौस फेम राखी सावंत अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छायी हुई हैं. ‘बिग बौस 14’ में राखी सावंत के एंट्री के बाद हर कोई ये जानना चाहता है कि उनका पति कौन है. दरअसल शो में आने के बाद राखी अपने पति के बारे में कई बार बात कर चुकी हैं.

लेकिन उनका पति कौन हैं, ये किसी को नहीं पता. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि राखी सावंत ने शादी की भी है या नहीं… या फिर वो कोई ड्रामा कर रही हैं.

सुशांत की Birth Anniversary पर इमोशनल हुए फैंस, एक यूजर ने लिखा ‘वापस आ जाओ सुशांत’

अब खबर ये आ रही है कि राखी सावंत के मुंहबोले भाई राकेश ने कहा है कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) रितेश नाम के लड़के के साथ शादी कर चुकी हैं. राखी सावंत की शादी में राकेश भी मौजूद थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

रिपोर्ट्स के अनुसार राखी सावंत के भाई राकेश ने बताया, उसकी शादी को लेकर तरह तरह की अफवाहें उड़ रही हैं. राखी सावंत अपनी शादी को लेकर झूठ क्यों बोलेगी. मैं राखी सावंत और रितेश की शादी का हिस्सा रह चुका हूं. उस समय मेरी मां भी इस शादी में पहुंची थीं.

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा से लड़ाई को लेकर सुनील ग्रोवर ने कही ये हैरान करने वाली बात

खबरों के अनुसार राकेश ने अभिनव शुक्ला के बारे में बात करते हुए कहा, राखी सावंत अपने पति रितेश को मिस कर रही है. वो अभिनव को पसंद करती है, किसी को पसंद करना गुनाह तो नहीं. हर लड़की को अपनी फीलिग्स जाहिर करने का हक है.

राकेश ने आगे कहा,  मुझे लगता है कि मेरी बहन बहुत अच्छा गेम खेल रही है. उसको ‘बिग बौस 14’ के गेम में और ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें