टीवी की खूबसूरत नागिन ‘Karishma Tanna’ ने शादी के बाद पति संग सेलिब्रेट किया वैलेंटाइन डे – सामने आया वीडियो

टीवी की खूबसूरत नागिन करिश्मा तन्ना ने हाल ही में 5 फरवरी को अपने बोयफ्रेंड और मुंबई बेस्ड बिज़नेसमेन वरुण बंगेरा के साथ शादी रचा ली. करिश्मा की शादी की सभी रस्मों की फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुईं. करिश्मा अपनी शादी में काफी खूबसूरत अंदाज़ में नज़र आई. इस स्पेशल दिन के लिए करिश्मा और उनके पति वरुण बंगेरा ने फाल्गुनी शेन पीकॉक का बनाया खूबसूरत जोड़ा पहना था. करिश्मा तन्ना के पति एक बिज़नेसमेन हैं और मुंबई में ही रहते हैं.

हाल ही में इस न्यूली वेड कपल ने अपना फर्स्ट वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर करिश्मा तन्ना ने एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

वीडियो में करिश्मा अपने पति वरुण के साथ घर के टेरेस पर डिनर करती नज़र आ रही हैं. रेड कलर के खूबसूरत ऑउटफिट में करिश्मा अलग अलग पोज़ भी दे रहीं हैं.

वीडियो को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि शादी के बाद करिश्मा के फर्स्ट वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए उनके पति वरुण ने काफी मेहनत की थी. वरुण ने अपने घर के टेरेस को बड़ी ही खूबसूरती से सजाया था.  फैंस को वरुण का ये अंदाज़ काफी पसंद आया. यही वजह है कि यह वीडियो शेयर करते ही कुछ ही समय में तेज़ी से वायरल हो गया.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें