बौलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस एवलिन शर्मा काफी समय से अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में थीं. खबरों के अनुसार एवलिन औस्ट्रेलियन डेंटल सर्जन और व्यवसायी डौक्टर तुशान भिंडी को डेट कर रही थीं तो वहीं बीते दिन अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए अपने इस रिलेशन का खुलाया किया है. उन्होनें अपनी और तुशान की एक फोटो इंस्टाग्राम उकाउंट पर शेयर कर कैप्शन में लिखा- “Yessss!!!”
किस करते हुए शेयर की फोटो…
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों बिग बौस की इस कंटेस्टेंट ने शेयर की ऐसी फोटोज
एवलिन शर्मा और तुशान भिंडी इस फोटो में एक क्रूज़ में एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं. एवलिन के इस एक शब्द के कैप्शन ने उनके फैंस के सारे सवालों के जवाब दे डाले जो कि उनकी लव लाइफ से जुड़े थे. एवलिन ने इस फोटो में फ्लावर प्रिंटेड गाउन पहना हुआ है जो कि काफी सुंगर लग रहा है.
बौलीवुड अंदाज में किया था प्रोपोज…
खबरों की मानें तो तुशान भिंडी ने एवलिन शर्मा को एक खूबसूरत फिल्मी स्टाइल में प्रोपोज किया था जिसका खुलासा एवलिन ने एक इंटरव्यू में किया था. एवलिन ने बताया कि,- ‘तुषान और मैं सिडनी के पौपुलर हार्बर ब्रिज पर गए थे. वहां पर उन्होंने रोमांटिक अंदाज में घुटनों के बल बैठकर एक स्पेशल नोट सुनाते हुए मुझे प्रपोज किया था. जब वो मुझे प्रपोज कर रहे थे तब गिटारिस्ट इस दौरान हमारे लिए गिटार बजा रहा था और गिटारिस्ट उस समय मेरा फेवरिट सौन्ग प्ले कर रहा था.’
जल्द ही करेंगे शादी की डेट अनाउंस…
इसके आगे एवलिन शर्मा ने बताये कि,- ‘ये सब कुछ किसी सपने के सच होने जैसा था. तुषान मुझे अच्छी तरह जानते हैं और समझते हैं कि मुझे क्या पसंद है और क्या नहीं. उस दौरान उनका प्रपोजल परफेक्ट था.’ एवलिन शर्मा और तुशान भिंडी बहुत ही जल्द शादी के बंधन के बंधने जा रहे हैं पर अभी दोनों मे से किसी ने भी शादी की डेट अनाउंस नहीं की है.
ये भी पढ़ें- पहले से और ज्यादा हौट हो गई हैं सपना चौधरी, देखें
बता दें, एवलिन शर्मा की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है सिडनी और खबरों के अनुसार एवलिन शादी के बाद सिडनी में ही शिफ्ट होने का प्लैन कर रही हैं. हाल ही में वे साउथ के सुपर स्टार प्रभास के साथ फिल्म ‘साहो’ में भी नजर आई थीं.