2 महीने बाद जेल से बाहर आए शीजान खान, बहनों के गले लगकर फूट-फूट कर रोएं

तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) भले ही हम सबके साथ नहीं है लेकिन उन्हे इंसाफ दिलाने में सभी लोग लगे हुए है तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आऱोपी शीजान खान(Sheezan Mohammed Khan) को जेल हुई थी लेकिन अब खबर है कि उन्हे 70 दिनों की जेल के बाद बेल मिल चुकी है. शुक्रवार को वसई कोर्ट का फैसला आया जिसमें उन्हें बेल मिल गई. अब जेल में 70 दिन बिताने के बाद शीजान बाहर आ गए हैं. उन्हें लेने के लिए उनकी बहनें फलक नाज और शफक नाज पहुंचीं. इस दौरान शीजन बहनों के गले लेकर फूट-फूटकर रोने लगे. एक्टर शीजान की तस्वीरें भी सामने आई है. उनका लुक काफी बदला हुआ दिखा. उनकी दाढ़ी और बाल बढ़े हुए दिखे.

आपको बता दें, कि सोशल मीडिया पर ढेर सारे वीडियो सामने आए है जिसमें शीजन बहनों के गले लगकर रोने लगेए. वहीं बहनों ने भी जी-भरकर भाई को गले लगाया. अपने आंसूओं को रोक नहीं पाए. बता दें 24 दिसबंर 2022 को तुनिषा ने अलीबाबा टीवी सीरियल के सेट पर कथित खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद पुलिस ने 25 दिसंबर को शीजान को गिरफ्तार किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews)

शीजान खान पर तुनिषा को सुसाइड के उकसाने समेत कई गंभीर आरोप लगे थे. वालिव पुलिस ने 500 पेज की चार्जशीट दाखिल करते हुए शीजान को मुख्य आरोपी बताया था. इस मामले में शीजान के परिवार ने कई बार जमानत की याचिका डाली थी. मगर 13 जनवरी को वसई कोर्ट ने शीजान की जमानत याचिका खारिज की और फिर 17 जनवरी को भी एक्टर को राहत नहीं मिल पाई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews)

बताते चले कि शीजान और तुनिषा ने एक दूसरे को डेट किया था. करीब 4 महीने तक दोनों का रिश्ता हो गया था. जिस दिन तुनिषा की मौत हुई उससे ठीक 15 दिन पहले दोनों का ब्रेकअप हुआ था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें