न्यूड सीन से एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी, राधिका आप्टे के करियर को मिला जंप

तृप्ति डिमरी ये नाम तब सामने आया जब रणबीर कपूर के साथ एक्ट्रेस ने टएनिमल मूवीट में बोल्ड सीन दिए, जिसके बाद एक्ट्रेस रातोंरात नेशनल क्रश बन गई. सोशल मीडिया पर तृप्ति डिमरी की वी

डियो-फोटोज धड़ल्ले से वायरल होने लगी. फिल्म में जोया का किरदार निभा कर एक्ट्रेस सबके दिलों पर छा गई, हालांकि इससे पहले कई फिल्में देकर भी वे पौपुलर नहीं हुई, तो क्या न्यूड सीन ही अब उनकी कामयाबी की सीढ़ी बन चुका है?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

नैकेड सीन देकर पौपुलर हुई एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी

एक्ट्रेस उत्तराखंड के एक छोटे से गांव की रहने वालीं है जो दिल्ली पहुंच अपना कौलेज पूरा किया. इस दौरान शुरु से ही उन्हें एक्ट्रेस बनने का शौक था और इसका सबूत उनके सोशल वीडियोज है. एक्ट्रेस शुरु से ही एक्टिंग करने का शौक रखती थी. इसलिए दिल्ली आकर पढ़ाई की, फिर एक्टिंग का हूनर दिखाने के लिए यूट्यूब पर वीडियोज बनाएं. एक्ट्रेस ने ‘विपरा डायलौग्स’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर वाइन वीडियो अपलोड करना शुरु किया.

इससे पहले तृप्ति दिल्ली के जनपथ मार्केट पर शौपिंग की थीम पर भी अपना वीडियो बना चुकी है. एक्ट्रेस का ये मजेदार वीडियो 8 साल पहले 2016 में अपलोड किया गया था. जिसमें एक्ट्रेस तब से लेकर आजतक काफी बदल चुकी है. इसके अलावा तृप्ति डिमरी ने मौडलिंग में अपना हाथ अजमाया. सिर्फ इतना ही नहीं, बड़े पर्दे पर हाई लेवल की अदाकारी की छाप छोड़ने के लिए तृप्ति ने एक्टिंग क्लासेज भी लीं. जिसके बाद एक्ट्रेस साल 2017 में फिल्म ‘पोस्टर बौयज’ के साथ अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2018 में ‘लैला मजनू’ और 2020 में ‘बुलबुल’ जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग की छाप छोड़ी. tripti

हालांकि, एक्ट्रेस को ये फिल्में देकर कोई पौपुलरेटी नहीं मिली. लेकिन, एनिमल मूवी में अपनी बोल्ड एक्टिंग के चलते तृप्ति डिमरी सबकी नजरों में छा गई. उनका ट्रेंड में आना मूवी में बोल्ड कंटेट ही है. बौलीवुड में स्किन शो का ट्रेंड कई सालों से फेमस हो रहा है. इस पर कई तरह के सवाल भी उठते रहे है. एक्ट्रेस, मूवी में बोल्ड सीन देकर खुद को ऊंचाई की तरफ ले गई है. उनकी बोल्ड सीन की एक्टिंग ने मूवी को भी हिट कर दिया है. इससे पहले भी बौलीवुड एक्ट्रेसेस फिल्म में बोल्ड सीन दे चुकी है. अब तृप्ति डिमरी एक और रोमांटिक मूवी करने जा रही है. जिसमें वे विक्की कौशल के साथ काम करती दिखाई देंगी. इसमें वे दो पुरुषों के बच्चों की मां बनने का रोल प्ले करेंगी. ये फिल्म कौमेडी और रोमांटिक पर बेस्ड मूवी है. मूवी का नाम है Bad Newz.

बौलीवुड एक्ट्रेस जो न्यूड सीन देकर बनीं स्टार

राधिका आप्टे – राधिका ने बदलापुर और हंटर जैसी मूवी में काफी बोल्ड सीन दिए थे. बोल्ड सीन से राधिका भी सुर्खियों में आई थी. वे ज्यादातर फिल्मों में बोल्ड सीन के लिए जानी जाती है.

मल्लिका सहरावत – मल्लिका बोल्ड सीन के लिए एक जानीमानी एक्ट्रेस है जिन्होंने इमरान हाशमी के साथ भी कई बोल्ड फिल्में की है. मल्लिका अपनी पहली फिल्म से ही बोल्ड सीन देने में अव्वल रही है. ख्वाहिश और मर्डर उनकी न्यूड सीन देने वाली फिल्में थी. जिससे वे कामयाबी के शिखर पर पहुंची.

सनी लियोनी – सनी लियोनी पेशे से पहले एक पोर्न स्टार रह चुकी है. जिसके बाद वे बौलीवुड में आई. उन्हे हमेशा ही बोल्ड सीन के लिए फिल्मों में चुना गया है. जिस्म 2 एसी फिल्म है सनी की जिसमें उन्होंने जबरदस्त बोल्ड सीन दिए. इन्ही सीन ने सनी को एक बौलीवुड स्टार बना दिया.

शर्लिन चोपड़ा – शर्लिन भी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा नाम है जो न्यूड और बोल्ड सीन के लिए जानी जाती है शर्लिन ने फिल्म ‘कामसूत्र-3 डी’ में बोल्ड सीन दिए थे. इसके अलावा कई और फिल्मों में भी शर्लिन बोल्ड सीन दे चुकी हैं. शर्लिन की पौपुलेरिटी इन्ही फिल्मों के बोल्ड सीन की वजह से है.

बोल्ड सीन देकर डायरेक्टर कराते है फिल्म को हिट   

एनिमल मूवी के डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga ने फिल्म में बोल्ड सीन देकर फिल्म की सक्सेस किया. आज की यंग जनरेशन देखना भी यह चाहती है अगर मूवी रोमांस में बनीं है तो उसमें बोल्ड सीन न देकर डायरेक्टर गलती कर बैठता है. आखिर जो युवा देखना चाहता है वही डायरेक्टर पर्दे पर दिखाएगा. तो फिल्म हिट है. इसलिए आज का निर्देशक फिल्म को हिट करने के लिए न्यूड सीन और बोल्ड एक्ट जरूर डालता है और ये काम सिर्फ बौलीवुड की फिल्में ही नहीं, वेब सीरीज और शोर्ट फिल्म भी कर रही है. फिल्मों के डायरेक्टर अपनी फिल्मों को कामयाब करने के लिए उनमे बोल्ड सीन जरूर एड कर देते है और तृप्ति डिमरी जैसे कई स्टार्स ये एक्ट करने के लिए तैयार भी रहते है जिससे वे सुर्खियों में आ जाते है और लोगों को बीच अपनी एक अलग पहचान बना लेते है.

हिंदी सिनेमा अंग प्रदर्शन का काम आज से नहीं कई सालों से चला रहा है हिन्दी सिनेमा की जानीमानी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में एक्ट्रेस मंदाकिनी ने कई बोल्ड सीन दिए. जिसके डायरेक्टर थे रवीन्द्र जैन. उन्होंने इस फिल्म में बहुत खूबसूरती के साथ न्यूड कंटेंट को परोसा. जो कि दर्शकों के दिल दिमाग में आज भी छाएं हुए है, वही एक्ट्रेस मंदाकिनी भी ऐसे सीन देकर काफी पौपुलर हुई थी. एक्ट्रेस इस फिल्म से मीडिया की लाइमलाइट में आ गई थी.

हालांकि ये काम डायरेक्टर के लिए चैलेंज से भरा होता है. जिसके लिए कई बार अन्य चीजों का सहारा लेना पड़ता है.

कभी यूज करना पड़ता है बौडी डबल या क्रोमा

बहुत सी बार ऐसा होता है कि हीरो या हीरोइन ऐसे सीन करने से मना कर देते हैं तो फिल्म निर्देशक हमेशा ही इन सीन के लिए प्लान बी तैयार रखते हैं. इसके लिए बौडी डबल का इस्तेमाल किया जाता. साथ ही कई बार किसिंग के लिए क्रोमा सेट किया जाता है. जैसे कि अगर एक्टर और एक्ट्रेस को किसिंग सीन से दिक्कत है तो उनके बीच कोई सब्जी जैसे लौकी या कद्दू रखा जाता है. ग्रीन कलर का होने के कारण लौकी क्रोमा का काम करती है और वो दोनों लौकी को किस करते हैं. बाद में पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान सीन से उसे गायब कर दिया जाता है और देखने वाले को वो सीन असली लगता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें