रितविक धनजानी टीवी इंडस्ट्री को वो चहरा है जो ना सिर्फ लड़कियों में बल्कि लड़को में भी काफी पौपुलर है. चाहे एक्टिंग हो या फिर उनकी एंकरिंग हर जिस में उनको सेन्स औफ ह्यूमर काफी लाजवाब है. वैसे रितविक की एक और क्वालिटी है जो उनको सभी से अलग करती है और वो है दोस्ती और प्यार में इमानदारी. रितविक धनजानी एक अच्छे पति के साथ-साथ अच्छे दोस्त भी हैं. करन वाही से उनकी दोस्ती किसी से छुपी नहीं हैं. वही अपने आशा के साथ 6साल का प्यार और उन प्यार में वफादारी. इन सब क्वालिटी के अलावा एक खास बात और है रितविक हमेशा स्टाइलिश रहते है. किसी भी इवेंट या पार्टी में रितविक का स्टाइल सेन्स देखते ही बनता है. इसलिए आज हम लाए उनके कुछ खास लुक्स जिसको ट्राय करके आप भी स्टाइलिश दिख सकते है.
इंडियन वेस्टर्न लुक
रितविक इस लुक में उन्होंने इंडियन वेस्टर्न आउट फिट को परफेक्टली कैरी किया है. लाइट वोइलेट कलर के इस इंडो- वेस्टर्न ड्रेस को आप किसी भी पार्टी में ट्राय कर सकते हैं.
रितविक का बो लुक
इस ब्लैक सूट वाले लुक में बो टाय ने इसे पुरा कंपलीट कर दिया है. फुल ब्लैक वाले इस लुक को आप किसी भी पार्टी और इवेंट पर ट्राय कर सकते हैं.
रितविक येल्लो लुक
इस लुक में रितविक ने काफी कलरफुल कपड़ो को कैरी किया है. जिसमें वो काफी क्लासी लग रहा है. रितविक के इस लुक को यंग बौय्ज कैरी करके अपने फैशन को और भी बेहतर बना सकते है.
View this post on Instagram
फ्लावरी शर्ट लुक
वैसे तो फ्लावरी शर्ट प्रिंट सभी अपने हौलीडेज में कैरी करते है. पर अगर आप कुछ अच्छा पहनना चाहते है तो और इजीलि कैरी करना चहते है तो फ्लावरी शर्ट वीथ शोट्स पेंट ट्राय कर सकते है.
तो ये थे रितविक के कुछ क्लासी लुक जिसे आप ट्राय कर सकते है.