ये हैं वो बड़ी फिल्में जो फरवरी में होंगी रिलीज

ये साल फिल्मी मनोरंजन के लिहाज से कफी महत्वपुर्ण है. इसी साल लोकसभा इलेक्शन होने हैं जिसके चलते कई ऐसी फिल्में रिलीज होने की कतार में हैं जिन्हें पोलिटिकल प्रोपेगैंडा के तौर देखा जा रहा है. अभी तक दी एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर और ठाकरे जैसी फिल्में बड़े पर्दे पर आ चुकी हैं. वहीं उम्मीद की जा रही है कि मई महीने तक प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर बनने वाली फिल्म मोदी भी दर्शकों के बीच होगी.

ये तो हुई सालभर की बात, इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कि 2019 के फरवरी महीने में कौन सी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं.

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

इस फिल्म में पहली बार अनिल कपूर और सोनम कपूर अहूजा की बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे. बाप और बेटी की जोड़ी वाली इस फिल्म की कहानी समलैंगिक रिश्ते पर आधारित है. फिल्म में राजकुमार राव और जूही चावला जैसे स्टार्स भी महत्वपूर्ण रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन शैली चोपड़ा ने किया है. फिल्म 1 फरवरी को बड़े पर्दे पर आएगी.

फकीर औफ वेनिस

इस फिल्म में लीड रोल में फरहान अख्तर, अनु कपूर और कमाल सिद्धू जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इसके निर्देशक आनंद सुरापुर हैं. फिल्म में म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है. आपको ये जान कर हैरानी होगी कि फिल्म 2009 में बन कर तैयार हो गई थी. पर भारत में इसे 1 फरवरी 2019 को रिलीज किया जा रहै है.

गली ब्वाय

जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ये फिल्म वैलेनटाइन डे यानि 14 फरवरी को रिलीज होगी. अब तक सामने आए गानों ने दर्शकों को काफी आकर्षित किया है. फिल्म के रैप काफी पौपुलर हो रहे हैं.  फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट दिखेंगी.

टोटल धमाल

धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म है टोटल धमाल. इंद्र कुमार के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म मल्टीस्टारर है. फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर, संजय दत्त, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, आशीष जौधरी, जावेद जाफरी, बोमन ईरानी, माधुरी दीक्षित, ईशा गुप्ता जैसे कलाकार शामिल हैं.

2019 में रिलीज होंगी ये 9 बड़ी फिल्में

साल 2019 में कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं. दर्शकों के लिए ये साल बंपर एंटरटेनमेंट ले कर आ रहा है. इस साल रिलीज होने वाली कुछ फिल्मों की चर्चा पहले से ही है. कुछ के ट्रेलर भी आ चुके हैं. अब देखने वाली बात होगी कि ये बौक्स औफिस पर कैसा प्रदर्शन करेंगी.

मनोरंजन के लिहाज से 2018 काफी अहम रहा. हालांकि कई फिल्मों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. एक ओर जहां बड़ी बजट और स्टारकास्ट के बाद भी फिल्में बौक्य औफिस पर औंधे मुंह गिरी, वहीं कुछ कम बजट की फिल्मों ने दर्शकों के दिल जीत लिए.

आइए एक नजर डालते हैं 2019 में आने वाली बड़ी फिल्मों और उनकी रिलीज डेट्स पर…

मणिकर्णिका- द क्वीन औफ झांसी

big movies of 2019

कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ साल के पहले महीने में 25 तारीख को रिलीज होगी. आपको बता दें कि  फिल्म में कंगना ने मुख्य भूमिका निभाने के अलावा निर्देशन का भी काम किया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी. फिल्म में डैनी, अंकिता लोखंडे, सुरेश ओबेराय, कुलभूषण खरबंदा नजर आ रहे हैं.

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

big movies of 2019

‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ सोनम कपूर और अनिल कपूर की फिल्म है. इस फिल्म में पहली बार बाप-बेटी की ये जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ दिखेगी. इस  फिल्म में जूही चावला और राजकुमार राव भी अहम रोल में हैं. मूवी अगले साल वैलेंटाइन से पहले 1 फरवरी को रिलीज होगी.

गली बौय

big movies of 2019

इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट एक साथ नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर हैं जोया अख्तर. इसकी कहानी मुंबई की सड़कों के रैपर्स की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

 टोटल धमाल

big movies of 2019

आपको बता दें कि ये फिल्म धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म है. इसमें अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, बोमन ईरानी, जौनी लीवर और संजय मिश्रा है.  फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी.

केसरी

big movies of 2019

फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं. ये फिल्म साल 1897 के सारागढ़ी युद्ध पर आधारित है.

कलंक

big movies of 2019

आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘कलंक’ 19 अप्रैल को रिलीज होगी. अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित ‘कलंक’ में माधुरी दीक्षित नेने, संजय दत्त, वरुण धवन, आदित्य रौय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

स्टूडेंट औफ द ईयर 2

big movies of 2019

फिल्म  में टाइगर श्रौफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया अहम रोल में है. फिल्म 10 मई को रिलीज होगी.

 भारत

big movies of 2019

सलमान खान की अगली फिल्म भारत है. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. इसमें सलमान खान के अपोजिट कटरीना कैफ हैं. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. फिल्म 5 जून को रिलीज की जाएगी.

 हाउसफुल 4

big movies of 2019

हाउसफुल 4, 26 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म में में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और बौबी देओल हैं.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें