टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की फैन फौलोविंग अपने आप में ही काफी ज्यादा है और फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए इंतजार करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- नैपोटिज्म और मीटू चोंचले हैं -ज्योति त्रिपाठी
इसी के साथ ही उनकी बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की पार्टनर यानी की शहनाज गिल (Shehnaz Gill) भी उनके साथ साथ चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं. फैंस को सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) की जोड़ी बेहद पसंद है और फैंस इस उम्मीद में रहते हैं कि कब ये दोनों एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे. हाल ही में जाने माने सिंगर टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसे ‘सिडनाज’ (Sidnaaz) के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
इस वीडियो में टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) अपने लेटेस्ट गाने ‘लैला’ (Laila) पर शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के साथ डांस कर रहे हैं और तभी पीछे से सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की एंट्री होती है. इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के फनी स्टेप्स फैंस को काफी इम्प्रेस कर रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने लिखा है कि, “#laila fever, So much fun with @realsidharthshukla bhai @shehnaazgill”
इसी के साथ ही सिद्धार्थ शुकला (Siddharth Shukla) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे देसी स्टाइल में बैल गाड़ी चलाते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो देख ऐसा कहा जा सकता है कि सिद्धार्थ और शहनाज जल्द ही एक पंजाबी गाने में भी नजर आ सकते हैं.