जंगल सफारी और झील जैसी बेस्ट प्लेस घूमने जाएं नेपाल, जानें फेमस फूड्स

नेपाल यानी कि दुनिया की छत. जी हां, नेपाल को इस नाम से भी जाना जाता है. नैचुरल ब्‍यूटी से भरपूर है नेपाल.  यहां कई ऐसे टूरिस्ट प्लेस हैं, जहां हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं और यहां की खूबसूरती का लुत्फ उठाते हैं. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

अगर आप ट्रैकिंग पसंद करते हैं या आप नैचर लवर हैं तो आपके लिए नेपाल में कई ऐसी जगहें  हैं, जहां आप काफी कम खर्च में जंगलों का मजा उठा सकते हैं. 

चितवन नेशनल पार्क

नेपाल में आप नेशनल पार्क का भी मजा ले सकते हैं, यहां की जंगल सफारी लोगों के बीच काफी चर्चा में रहती है. वाइल्ड एनिमल्स को देखने वाला हर मंजर आपको पूरी लाइफ याद रहेगा.  एशिया के सबसे बेहतरीन वन्यजीव संरक्षण के रूप में नेशनल पार्क की पहचान होती है. इस नेशनल पार्क में एक सींग वाला गैंडा, बंगाल टाइगर समेत कई जानवर देखने का मिल जाते हैं. इसके अलावा आप डोंगा और हाथी की सवारी का आनंद भी उठा सकते हैं. अगर आप वन्य जीव प्रेमी हैं तो आप को अपनी नेपाल यात्रा के दौरान इस पार्क को अपनी लिस्ट में टौप पर रहना चाहिए. वैसे तो आप कभी भी नेपाल का यह पार्क घूम सकते हैं लेकिन बारिश के मौसम में इसकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है. 

काठमांडू

नेपाल की राजधानी काठमांडू एक ऐसा शहर है जो 1400 मीटर की ऊंचाई पर है और यहां पूरे साल ठंड रहती है. यहां काफी शांत माहौल है, इस जगह की सैर पूरी तरह से पैसा वसूल है. इसके अलावा काठमांडू के आसपास कई जगहें हैं जैसे दमन, ये कपल्स के लिए बहुत ही शानदार प्लेस है. क्योंकि यहां से हिमालय पर्वत के शानदार नजारे का बहुत ही करीब से  आनंद उठा सकते हैं.  गोदावरी भी फुल चौकी के नीचे स्थित एक छोटा सा शहर है. जिसकी सुंदरता का अंदाजा वहां पहुंच कर ही लगाया जा सकता है. सितंबर से लेकर अक्टूबर तक के सीजन में काठमांडू शहर और भी खूबसूरत दिखने लगता है.  बांदीपुर एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जो पृथ्वी हाईवे पर काठमांडू और पोखरा के बीच के रास्ते पर है. 

 पोखरा

पोखरा को नेपाल के सबसे मशहूर टूरिस्ट प्लेस में गिना जाता है. यह हिमालय की तलहटी में फैला हुआ एक मेट्रो शहर है. यहां की खूबसूरती देखने के लिए हर साल बड़ी संख्या में लाखों लोग यहां पहुंचते हैं. बता दें कि पोखरा नेपाल का दूसरा सबसे बड़ा शहर है जो 900 मीटर से ज्यादा की उंचाई पर मौजूद है. यहां कई रोमांचक एक्टिविटीज का आनंद उठा सकते हैं.

यहां फेवा झील, ताल बाराही मंदिर, शांति स्तूप, डेविस फौल्स और घोरपानी हिल्स आदि पोखरा के खास टूरिस्ट प्लेस है. अगर आप नेपाल की यात्रा कर रहे हैं तो पोखरा जाना नहीं भूले. पोखरा घूमने का सही टाइम जून से लेकर अगस्त तक  का महीना होता .

 जनकपुर

जनकपुर नेपाल का ऐतिहासिक शहर है जो की रामायण काल से जुड़ा हुआ है. यह स्थान भगवान राम का विवाह स्थल और मां सीता का जन्म स्थान माना जाता है. ये भारत की सीमा से करीब है. नेपाल आने वाले पर्यटकों के लिए जनकपुर एक खास जगह मानी जाती है.

इस शहर में कई खूबसूरत मंदिर है जहां पर आप अपने परिवार के साथ दर्शन करने जा सकते हैं. इसके अलावा इस शहर में कई तालाब मौजूद है जो घूमने वालो के लिए काफी सुंदर जगह है. तो आप जब भी नेपाल घूमने का प्लान करें तो इन प्लेस पर घूमना मिस न करें.

सागरमाथा नेशनल पार्क

सागरमाथा नेशनल पार्क नेपाल की मनोरंजन करने की खास जगहों में से एक है जो कि दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर मौजूद है. लगभग 1100 वर्ग किलोमीटर के विशाल भू भाग में फैली हुई ये जगह पर आप को कई प्रकार के जीव जंतु देखने को मिल जाएंगे.

पहाड़ों से घिरे हुए इस जगह की अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है. ट्रैकिंग जैसी एक्टिविटी के लिए यह जगह टूरिस्टों को बेहद पसंद आती है.

ये भी जानें

नेपाल का फेमस फूड

नेपाल में आप को कई तरह के टेस्टी भोजन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन दाल भात तरकारी नेपाल का सबसे खास फूड माना जाता है जो नेपाली लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इसके अलावा मोमोज, हनी और तिब्बती ब्रेड भी नेपाल के काफी फेमस है. तो अगर आप नेपाल आते है तो ये फूड्स खाना न भूलें.

नेपाल जानें का सही समय

नेपाल घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च महीने तक का होता है जो कि सर्दियों का मौसम होता है इसी समय ज्यादातर टूरिस्ट नेपाल में घूमने जाते हैं. गर्मियों के मौसम में यहां पर काफी गर्मी पड़ती है जिसकी वजह से आप को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. और मानसून के मौसम में आप यहां पर बारिश की वजह से खूबसूरत सीन सही से देख नही पाएंगे.

नेपाल घूमने का पैकेज कितना?

नेपाल घूमने जा रहे है तो जाहिर सी बात है पैकेज का आपको पता होना जरूरी है. इसलिए आप अपनी जेब देखकर ही खर्च करें. आप नेपाल में रूम 1000 रुपए  से खरीद सकते है. इसके अलावा आप अपने कंफर्ट के हिसाब से इससे उपर के रेट के भी रूम खरीद सकते है. रूम के अलावा आप किस ट्रांसपोर्ट से ट्रेवल कर रहे है उस हिसाब से उसके रेट होंगे. तो उसका एक्सपेंस अलग होगा. आप अगर 3-4 दिन का पैकेज बुक कराते है. तो आपका खर्चा 10000 तक या उससे ज्यादा भी आ सकता है. यानी की 10,000 से आप 30,000 तक नेपाल घूम कर आ सकते है. 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें