तेजस्वी प्रकाश को Onscreen kiss करने पर करण कुंद्रा ने लगाई रोक, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद काफी सुर्ख़ियों में हैं. करण कुंद्रा से रिलेशनशिप को लेकर भी तेजा आजकल हर जगह छाई हुई हैं. दोनों को हर जगह एक साथ देखा जा सकता है.

View this post on Instagram

A post shared by SAHIL (@its__rakesh.123)

बता दें कि दोनों बिग बॉस शो में एक दूसरे के काफी नज़दीक आए थे .तेजस्वी प्रकाश इन दिनों अपने अपकमिंग शो ‘नागिन 6’ की शूटिंग में व्यस्त हैं ,हाल ही में इस शो का पोस्टर रिलीज़ हुआ जिसे देखकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. तेजा के नागिन लुक की भी काफी चर्चा हो रही है.

अगर बात करें रिलेशनशिप की तो करण कुंद्रा और तेजा को क्यूट कपल की तरह एक साथ देखा जा सकता है. आजकल करण तेजा के साथ हर जगह मौजूद दिखाई दे रहे हैं. इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में दोनों का एक वीडियो काफी वायरल हुआ ,वीडियो में करण तेजा के पीछे पीछे पार्लर तक पहुँच गए थे.

हाल ही में एक्ट्रेस ने एक चैनल को इंटरव्यू के दौरान अपने और करण के रिश्ते को लेकर काफी खुलासे किए. तेजस्वी ने इंटरव्यू में करन को रिलेशनशिप में सबसे ज्यादा पॉजेसिव और इनसिक्योर (असुरक्षित) इंसान बताया.

दरअसल जब तेजा से करण के ऑनस्क्रीन किसिंग सीन को लेकर सवाल किया गया तो तेजा ने जवाब दिया था कि मैं “मैं पॉजेसिव नहीं हूं, बल्कि करण मुझसे ज्यादा पॉजेसिव और इनसिक्योर हैं.

मैं उनसे हमेशा कहती हूं कि आप बहुत स्मार्ट हैं, क्योंकि आप अपने इस रूप को लोगों के सामने नहीं जाहिर होने देते हैं और मुझे इनसिक्योर का टैग मिलता है. रही बात किसिंग सीन की तो मैं उनके रोल की डिमांड को समझुंगी और उन्हें सपोर्ट करुँगी .

तेजस्वी प्रकाश ने करण कुंद्रा के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मुझे मालूम है कि उन्होंने ऑनस्क्रीन किसिंग सीन किये हुए हैं, लेकिन उन्होंने मुझे साफ तौर पर कहा है कि मुझे ऑनस्क्रीन किस नहीं करना चाहिए. ऐसे में वह इनसिक्योर हुए, मैं नहीं.”

तेजस्वी से शादी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब तेजा ने कुछ यूँ दिया “करण ने अभी तक मुझसे इस बारे में कुछ नहीं कहा है तो आप लोग मुझसे इस बात पर कुछ भी बोलने की उम्मीद मत रखिए.”

Bigg Boss 15 ट्रॉफी जीतने के बाद तेजा ने कहा, कई लोग नहीं चाहते थे कि मैं ये शो जीतूं

सलमान खान का कंट्रोवर्सियल शो Bigg Boss 15 तमाम सुर्खियां बटोरकर अब खत्म हो चुका है.अब इस शो के फैंस अपने पसंदीदा कलाकारों को कुछ टाइम के लिए काफी मिस करेंगे. Bigg Boss  के घर में लगभग 120 दिन बिताने के बाद तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने सीजन 15 की ट्रॉफी अपने नाम की और 40 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी जीता .यही नहीं तेजस्वी को एकता कपूर का लोकप्रिय शो नागिन 6 भी ऑफर हो चुका है. सोशल मीडिया पर तेजा के फैंस उन्हें काफी प्यार और सपोर्ट कर रहे हैं.

हाल ही में तेजस्वी ने एक इंटरव्यू में अपनी बिग बॉस कि जर्नी साझा की . एक चैनल से बात करते हुए तेजा ने बताया कि उनका बिग बॉस का सफर आसान बिलकुल नहीं था ,उनका ध्यान केवल गेम  पर था जबकि घर के अन्य लोग उनके खिलाफ प्लानिंग और साजिश कर रहे थे. तेजस्वी ने कहा, ‘जब मैंने शो में अपनी जर्नी का वीडियो देखा, तो मुझे एहसास हुआ कि कई बार चीजें मेरे खिलाफ होती थीं और पोजीशन से हटाने के लिए मेरे खिलाफ रणनीति और योजना बनाई जा रही थी.

तेजा ने बताया कि शो के अंत तक जब तक ट्रॉफी उनके हाथ में नहीं आई थी कोई भी नहीं चाहता था कि मैं जीतूं. सभी उन्हें हारता हुआ देखना चाहते थे , तेजस्वी ने अपनी जीत के लिए गणपति बप्पा और फोलोवर्स को शुक्रिया कहा.

घर से बाहर आने के बाद तेजा ने अपने माता-पिता के साथ इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो साझा की और अपने फैंस को जर्नी के दौरान सपोर्ट करने के लिए थैंक्स कहा.

तेजा ने सोशल मीडिया पर अपनी पिक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘#TejaTroops और इसे संभव बनाने वाले सभी लोगों का धन्यवाद! चार महीने की बेहद चुनौतीपूर्ण जर्नी के बाद एक सपना सच हुआ! ट्रॉफी घर आ गई है!!!!’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें